ये रिश्ता क्या कहलाता है ड्रामा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि रोहित का एक्सीडेंट हो जाता है, जिससे पूरी पोद्दार फैमिली का बुरा हाल हो जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही का होगा बुरा हाल
अब शो में दिखाया जाएगा कि रोहित के एक्सीडेंट के बाद रूही को अहसास होगा कि रोहित उसके लिए सही है। इसके बाद वो भगवान के पास जाएगी और खूब गिड़गिड़ाएगी।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही करेगी रोहित की तारीफ
रूही भगवान के सामने रोते हुए कहेगी कि रोहित बहुत अच्छा इंसान है और मैंने हमेशा यही सुना है कि भगवान अच्छे लोगों के साथ अच्छा करते हैं। प्लीज आज इस बात को साबित कर दीजिए।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही खुद को कहेगी बैडलक
फिर रूही रोते हुए स्वर्णा से कहेगी कि मैं सबसे बुरी हूं इसलिए सबसे पहले मुझे छोड़कर पापा गए, फिर मां, फिर पॉपी और अब रोहित। इसके बाद वो कहेगी कि मैं चलती-फिरती बैडलक हूं।
Image credits: Social Media
Hindi
रूही करेगी ऐसे बर्ताव
मैं ही असली प्रॉब्लम हूं जो भी मुझसे प्यार करता है वो मुझसे दूर हो जाता है। रूही अपनी बड़ी मम्मा को धक्का देके कहेगी आप दूर रहीए मेरे नहीं तो आप को भी कुछ हो जाएगा।
Image credits: Social Media
Hindi
अभीरा के सामने गिड़गिड़ाएगी रूही
इसके बाद रूही, अभीरा के सामने गिड़गिड़ाएगी और रोहित के बारे में पूछेगी। अभीरा बताएगी कि रोहित की कार का एक्सीडेंट हो गया है और उसका पता नहीं चल पा रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास
ऐसे में अभीरा उसे चुप कराएगी और अरमान से रूही का साथ देने के लिए कहेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि अब अरमान कैसे रूही का साथ देगा।