'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया जा रहा है कि अभीरा को पता चल गया है कि अभीर का एक्सीडेंट विद्या ने किया है। ऐसे में वो उसके खिलाफ केस दर्ज कराती है।
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा के ऐसा करने की वजह से अरमान उसे खूब खरी खोटी सुनाएगा, लेकिन अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए अभीरा किसी की नहीं सुनती।
इसके बाद अभीरा, अभीर का केस लड़ने का फैसला करेगी। इस दौरान अरमान अपनी मां का साथ देगा और फिर अभीरा को तलाक देने का फैसला कर लेगा।
वहीं अरमान के इस फैसले से अभीरा बुरी तरह टूट जाएगी। इसके बाद अलगे दिन कोर्ट में विद्या खुद ही अपना गुनाह कबूल कर लेगी। ऐसे में सभी लोग शॉक रह जाएंगे।
दूसरी तरफ कोर्ट विद्या को 10 साल की सजा सुना देगी। इस दौरान विद्या स्ट्रेस के कारण बेहोश हो जाएगी। ऐसे में पोद्दार परिवार के सभी लोग अभीरा को खरी खोटी सुनाने लगेंगे।
इसके बाद विद्या ठीक हो जाएगी और फिर पुलिस उसे जेल ले जाएगी। यह देख अरमान और पोद्दार परिवार टूट जाएगा। वहीं आने वाले दिनों में अरमान, अभीरा को तलाक दे देगा।