YRKKH Tufaan: इस वजह से अरमान-अभीरा का हो जाएगा तलाक
Hindi

YRKKH Tufaan: इस वजह से अरमान-अभीरा का हो जाएगा तलाक

अभीरा लेगी यह फैसला
Hindi

अभीरा लेगी यह फैसला

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया जा रहा है कि अभीरा को पता चल गया है कि अभीर का एक्सीडेंट विद्या ने किया है। ऐसे में वो उसके खिलाफ केस दर्ज कराती है।

Image credits: Social Media
 अरमान, अभीरा को सुनाएगा खरी खोटी
Hindi

अरमान, अभीरा को सुनाएगा खरी खोटी

अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा के ऐसा करने की वजह से अरमान उसे खूब खरी खोटी सुनाएगा, लेकिन अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए अभीरा किसी की नहीं सुनती।

Image credits: Social Media
अरमान करेगा यह काम
Hindi

अरमान करेगा यह काम

इसके बाद अभीरा, अभीर का केस लड़ने का फैसला करेगी। इस दौरान अरमान अपनी मां का साथ देगा और फिर अभीरा को तलाक देने का फैसला कर लेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

इस वजह से अभीरा बुरी तरह टूट जाएगी

वहीं अरमान के इस फैसले से अभीरा बुरी तरह टूट जाएगी। इसके बाद अलगे दिन कोर्ट में विद्या खुद ही अपना गुनाह कबूल कर लेगी। ऐसे में सभी लोग शॉक रह जाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

विद्या को मिलेगी यह सजा

दूसरी तरफ कोर्ट विद्या को 10 साल की सजा सुना देगी। इस दौरान विद्या स्ट्रेस के कारण बेहोश हो जाएगी। ऐसे में पोद्दार परिवार के सभी लोग अभीरा को खरी खोटी सुनाने लगेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

इसके बाद विद्या ठीक हो जाएगी और फिर पुलिस उसे जेल ले जाएगी। यह देख अरमान और पोद्दार परिवार टूट जाएगा। वहीं आने वाले दिनों में अरमान, अभीरा को तलाक दे देगा।

Image credits: Social Media

PHOTOS: 2BHK फ्लैट में रहती हैं भारती सिंह, देखें कोने-कोने की झलक

Anupamaa Maha SPOILER: 2 नए STARS की होने वाली है शो में एंट्री

कौन हैं हंसिका मोटवानी की भाभी, जिन्होंने पूरे परिवार पर किया केस

Anupamaa के 3 TWIST: इस वजह से आध्या को घर के बाहर निकालेगी अनु