YRKKH Tufaan: इस वजह से अरमान-अभीरा का हो जाएगा तलाक
TV Jan 08 2025
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
अभीरा लेगी यह फैसला
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में दिखाया जा रहा है कि अभीरा को पता चल गया है कि अभीर का एक्सीडेंट विद्या ने किया है। ऐसे में वो उसके खिलाफ केस दर्ज कराती है।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान, अभीरा को सुनाएगा खरी खोटी
अब शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा के ऐसा करने की वजह से अरमान उसे खूब खरी खोटी सुनाएगा, लेकिन अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए अभीरा किसी की नहीं सुनती।
Image credits: Social Media
Hindi
अरमान करेगा यह काम
इसके बाद अभीरा, अभीर का केस लड़ने का फैसला करेगी। इस दौरान अरमान अपनी मां का साथ देगा और फिर अभीरा को तलाक देने का फैसला कर लेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
इस वजह से अभीरा बुरी तरह टूट जाएगी
वहीं अरमान के इस फैसले से अभीरा बुरी तरह टूट जाएगी। इसके बाद अलगे दिन कोर्ट में विद्या खुद ही अपना गुनाह कबूल कर लेगी। ऐसे में सभी लोग शॉक रह जाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
विद्या को मिलेगी यह सजा
दूसरी तरफ कोर्ट विद्या को 10 साल की सजा सुना देगी। इस दौरान विद्या स्ट्रेस के कारण बेहोश हो जाएगी। ऐसे में पोद्दार परिवार के सभी लोग अभीरा को खरी खोटी सुनाने लगेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या होगा शो में खास?
इसके बाद विद्या ठीक हो जाएगी और फिर पुलिस उसे जेल ले जाएगी। यह देख अरमान और पोद्दार परिवार टूट जाएगा। वहीं आने वाले दिनों में अरमान, अभीरा को तलाक दे देगा।