Hindi

YRKKH Spoiler: अक्षरा को आएगा पैनिक अटैक, ये शख्स करेगा मदद

Hindi

डिप्रेशन में पहुंचा अबीर

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अभिनव की मौत के बाद से अबीर डिप्रेशन में है। वहीं अक्षरा-अभिमन्यु अपने बेटे को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अबीर से बातें करेगी अक्षरा

अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अबीर, अक्षरा से अपने दिल की बात करेगा। अक्षरा उसे कहेगी कि अगर तुम ठीक रहोगे और स्कूल जाओगे, तो अभिनव को अच्छा लगेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा हो जाएगी परेशान

तब अबीर कहेगा है कि उसे हमेशा अभिनव की याद आती है। वो अक्षरा से यह भी बोलेगा कि क्या वह अभिनव के पास नहीं जा सकता? यह बात सुनकर अक्षरा परेशान हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा हो जाएगी भावुक

इसके बाद अक्षरा रोते हुए बाहर आएगी, ऐसे में अभिमन्यु उसे देख लेता है और उसे सहारा देने लगता है। उसके बाद वो अक्षरा को खूब समझाता है।

Image credits: Social Media
Hindi

लाइफ का दूसरा केस लड़ेगी अक्षरा

दूसरी ओर अक्षरा अपना दूसरा केस लड़ने से मना कर देती है तब अभिमन्यु उसे समझाएगा। इसके बाद वो अभि के बड़े पापा से बात करेगा। फिर अक्षरा किसी तरह केस लड़ने के लिए तैयार हो जाएगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा को आएगा पैनिक अटैक

लेकिन जैसे ही वो कोर्ट पहुंचेगी, तो गाड़ी से उतरते वक्त उसे पैनिक अटैक आ जाएगा। इस दौरान अभिमन्यु भी वहीं किसी काम से आएगा और वो अक्षरा को बंद गाड़ी में देख लेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षरा पर भड़क जाएगी मुस्कान

फिर वो अक्षरा को कार से बाहर निकालेगा और उसे अच्छा फील करवाने के लिए आईस्क्रीम खिलाएगा। ऐसे में मुस्कान दोनों को आईस्क्रीम खाते हुए देख लेगी और भड़क जाएगी।

Image credits: Social Media

GHKKPM Twist: ईशा को खरी खोटी सुनाएगा ईशान

Anupamaa के 4 Twist: पाखी को ऐसे सपोर्ट करेगा रोमिल

Anupamaa Spoiler alert: पाखी पर फूटेगा अनुपमा का गुस्सा

इन 10 हिंदी वेब सीरीज का सबसे ज्यादा इंतजार, आपकी फेवरेट कौन सी ?