Hindi

YRKKH Spoiler: आरोही ऐसे बचाएगी अक्षरा-अभिमन्यु का रिश्ता

Hindi

शुरु हुआ शादी का सेलिब्रेशन

ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर दिन ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। इस समय शो में दिखाया जा रहा है कि अक्षरा-अभिमन्यु का संगीत समारोह शुरु हो गया है और इसमें सभी एन्जॉय कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आरोही ने छुपाई प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट

इसके बाद आरोही को अक्षरा की प्रेग्नेंसी की रिपोर्ट मिलती है और वो सोच में पड़ जाती है कि अगर उसने यह रिपोर्ट अक्षरा को दी, तो अभिमन्यु के साथ उसका रिश्ता हमेशा के लिए टूट जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

आरोही इस दिन बताएगी अक्षरा को सच्चाई

अब शो में दिखाया जाएगा कि आरोही यह रिपोर्ट सभी से छिपाती है, लेकिन वो सुहासिनी जी को सच्चाई बता देती है। फिर वो शादी के बाद इस रिपोर्ट को अक्षरा को देने का फैसला करती है।

Image credits: Social Media
Hindi

कैसे रिएक्ट करेगी मंजरी

आरोही इस रिपोर्ट को अपने बटुए में छिपाती है, लेकिन मंजिरी इसे देख लेती है। अब देखना खास होगा कि मंजिरी और अभिमन्यु इस शादी के लिए तैयार होंगे या नहीं?

Image credits: Social Media
Hindi

मुस्कान सुनाएगी अक्षरा को खरी खोटी

दूसरी ओर अक्षरा की ननद मुस्कान, अक्षरा को अपनी शादी में परेशानी के लिए दोषी मानती हुई नजर आएगी और अक्षरा को भला बुरा कहती हुई दिखेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं आने वाले समय में हम देख सकते हैं कि अभिमन्यु, अभिनव के बच्चे को गोद लेने का फैसला करेगा। वो उसे प्यार और देखभाल वैसे ही देगा जैसे अभिनव ने अबीर को दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या अभि की हो जाएगी मौत?

वहीं ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिमन्यू की कार एक्सीडेंट में मौत हो जाएगी। ऐसे में अक्षरा अकेले ही अपने परिवार और बच्चों की परवरिश करेगी।

Image credits: Social Media

Anupamaa Twist: वनराज ऐसे लेगा बेटे की मौत का बदला

GHKKPM के 3 ट्विस्ट: क्या प्यार में बदलेगी सवि और ईशान की दोस्ती?

YRKKH का खतरनाक Twist: शो से होगा इस लीड एक्टर का पैकअप

BIGG BOSS 17: ये हैं 8 कन्फर्म कंटेस्टेंट्स, 2 TV कपल आ रहे लगाने आग