Food

टपकेगी बार-बार लार, खाएं बटाटा वड़ा सहित महाराष्ट्र के 10 Street Food

Image credits: Our own

वडा पाव

मुंबई की खास डिश है, जिसमें कुछ करारे वड़े और गरम ब्रेड होती है। इसे गरम पाव के साथ परोसा जाता है। इसे स्पेशल चटनी के साथ खाना बिल्कुल न भूलें।

Image credits: Social media

बटाटा वड़ा

बटाटा वड़ा का नाम हर किसी ने सुना होगा। यह क्रिस्पी और फ्राइड पोटैटो फ्रिटर्स होते हैं, जो चटनी के साथ खाये जाते हैं।

Image credits: social media

भाकरी

भाकरी महाराष्ट्र की एक पारंपरिक फेवरेट डिश है, जो ज्वार या बाजरे के आटे से बनती है। इसे तिलगुल या दही के साथ परोसा जाता है।

Image credits: social media

चाट

महाराष्ट्र की गलियों में चाट वालों की दुकानें हर कोने पर होती हैं। चाट में अलग-अलग चटनियां, धनिया-पुदीना चटनी, और स्पाइसी आलू या रगड़ा होता है।

Image credits: Social media

कांदा भाजी

यह एक स्वादिष्ट महाराष्ट्रियन स्ट्रीट फूड है, जिसमें प्याज, टमाटर और बेसन डालकर बनाया जाता है। इसे रोटी या पराठे के साथ भी परोसा जा सकता है।

Image credits: social media

मिसल पाव

अगर आपको थोड़ी तेजी से भूख लग रही है, तो मंबई की सकड़ों पर मिलने वाला मिसल पाव एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसमें स्पाइसी मिसल, पाव, आलू चिप्स और चटनी होती हैं।

Image credits: social media

पानी पूरी

यह खास मिनी पूरियों में बनी होती है, जिन्हें खट्टा-मीठा पानी और आलू के साथ परोसा जाता है। इसकी अलग-अलग चटनियां इसे और भी स्वादिष्ट बनाती है।

Image credits: social media