Hindi

No Fry- No Steam मोदक रेसिपी, 5 मिनट में हो जाएंगे रेडी

Hindi

मोदक रेसिपी

1 कप उबले हुए चावल, 1 चम्मच घी

फिलिंग के लिए: 1 कप कसा हुआ नारियल, 1/2 कप गुड़, 1/2 चम्मच इलायची पाउडर

Image credits: freepik
Hindi

कैसे बनाएं नो फ्राइड- नो स्टीम मोदक

बिना पकाएं मोदक बनाने के लिए सबसे पहले उबले हुए चावल को एक मिक्सर के जार में डालकर इसका एक डो तैयार कर लें। यह रोटी के आटे जैसा नरम होना चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

नारियल-गुड़ की स्टफिंग तैयार करें

एक पैन में कसा हुआ नारियल, गुड़ धीमी आंच पर पकाएं जब तक कि गुड़ पिघल कर नारियल के साथ मिल न जाए।

Image credits: facebook
Hindi

इलायची पाउडर डालें

नारियल-गुड़ के मिश्रण में इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं। एक और मिनट तक पकाएं, फिर आंच बंद कर दें।

Image credits: facebook
Hindi

मोदक मोल्ड तैयार करें

मोदक के सांचे को चिपकने से बचाने के लिए उस पर थोड़ा सा घी लगाकर चिकना कर लीजिए।

Image credits: facebook
Hindi

मोदक को आकार दें

चावल के आटे का एक छोटा सा हिस्सा लें और उसे सांचे में दबाकर पतली परत बना लें। बीच में नारियल-गुड़ के मिश्रण को भरें।

Image credits: facebook
Hindi

मोदक बंद करें

चावल के आटे के किनारों को एक साथ लाकर मोदक को सील कर दें। यह ध्यान रखें कि यह ठीक से सील हो जाए, धीरे से दबाएं और एक्स्ट्रा आटा निकालें।

Image credits: facebook
Hindi

तैयार है नो स्टीम-नो फ्राइड मोदक

मोदक को मोल्ड से बाहर निकालें। ऊपर से अपने पसंद के ड्राईफ्रूट से सजाकर गणपति बप्पा को भोग लगाएं।

Image credits: Getty

केरल के 10 पॉपुलर चिकन स्नैक, जिसे सुनते ही मुंह में आ जाएगा पानी

Weight loss के लिए 7 डिनर आइडिया IDEA, टेस्ट और हेल्थ का होगा संगम

ढोकला से लेकर खिचड़ी तक ये है PM MODI की 7 फेवरेट डिश

सारा की तरह चाहिए टोंड फिगर, तो लें 7 लो कैलोरी डिनर रेसिपी