Hindi

घर पर बनाएं होटल वाला मटन रोगन जोश, इन 5 टिप्स को करें फॉलो

Hindi

मटन रोगन जोश नॉन वेज प्रेमियों की पसंदीदा डिश

हॉट और स्पाइसी मटन रोगन जोश मेमन के मीट से बनता है। यह डिश भारतीय रेस्तरां में सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले व्यंजनों में से एक है। 

Image credits: Instagram
Hindi

सही मीट का चुनाव

सबसे पहले फ्रेंश और सही कटा हुआ मीट इस डिश को बनाने के लिए चुनना चाहिए। ना तो मीट का टुकड़ा बहुत छोटा होना चाहिए और ना ही बड़ा। लेग और शोल्डर हड्डियों वाला पीस भी शामिल करें।

Image credits: social media
Hindi

मैरिनेशन को ना भूलें

मैरिनेशन मीट को सॉफ्ट बनाता है और इसमें एडिशनल फ्लेवर जोड़ता है। घर पर मटन रोगन जोश बनाते वक्त मीट को मैरिनेट करें। दही और मसालों का सही प्रयोग करें।

Image credits: social media
Hindi

सही मसाले चुनें

मटन रोगन जोश का पूरा स्वाद डिश में डाले जाने वाले मसालों पर निर्भर होता है। इसलिए लौंग, इलायची, तेजपत्ता और दालचीनी के साथ-साथ पिसे हुए मसालों जैसे लाल मिर्च पाउडर, सौंफ आदि लें।

Image credits: social media
Hindi

मटन पकाने में जल्दी ना करें

मटन रोगन जोश धीमी आंच पर बनने वाली डिश है। इसलिए इस डिश को बनाते वक्त जल्दबाजी ना करें। डिश को धीमी आंच पर धीमी गति से पकने दें ताकि स्वाद घुल जाए और मांस नरम हो जाए।

Image credits: Instagram
Hindi

रोगन डालना ना भूलें

रोगन डालना ना भूलें। इसके लिए आप एक चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर के साथ थोड़ी मात्रा में घी गर्म और मटन में तड़का लगाएं।इससे मटन का ना सिर्फ कलर बदलता है बल्कि टेस्ट जुड़ जाता है।

Image credits: social media

घरवाले बोलेंगे खूब सरस छे! जब बनाएंगी ऐसी दाल-ढोकली

अंगूर खट्टे तो नहीं? मीठे Grapes चुनने के लिए फॉलो करें ये 5 Tips

केम छो पूछने के साथ गेस्ट को खिलाए ये 7 गुजराती डिश

7 Pizza आपने खाए क्या? दुनियाभर में सबसे ज्यादा हैं ये पॉपुलर