केम छो पूछने के साथ गेस्ट को खिलाए ये 7 गुजराती डिश
Food Feb 10 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
ढोकला
फर्मेंटेड राइस और चने के आटे के घोल को भाप में पाकर ढोकला बनाया जाता है। इस पर हल्की सी चीनी की चाशनी डाली जाती है और फिर करी पत्ता राई का छौंक लगाया जाता है।
Image credits: freepik
Hindi
फाफड़ा जलेबी
फाफड़ा बेसन और मसालों से बना एक कुरकुरा नाश्ता है, जिसे अक्सर पपीते की चटनी के साथ मिलाया जाता है। जलेबी एक मीठी, तली हुई मिठाई है जो चीनी की चाशनी में भिगो कर बनाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
खांडवी
बेसन और दही से बने पतले रोल को भाप में पकाया जाता है। इसके ऊपर कच्चा नारियल कद्दूकस करके डाला जाता है और राई से तड़का लगाया जाता है। यह खाने में काफी सॉफ्ट होता है।
Image credits: social media
Hindi
हैंडवो
चावल, दाल और लौकी और मेथी की पत्तियों जैसी सब्जियों के मिश्रण से बना एक टेस्टी रोटी है। इसमें सरसों, तिल और हींग का तड़का लगाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
गुजराती कढ़ी
दही आधारित करी जो बेसन से बनाई जाती है और इसमें सरसों, करी पत्ता और अदरक डाला जाता है। यह थोड़ा मीठा और तीखा व्यंजन है जिसे अक्सर चावल के साथ परोसा जाता है।
Image credits: social media
Hindi
उंधियु
सुरती , बैंगन, आलू और अन्य सर्दियों की सब्जियों से तैयार एक मिश्रित सब्जी है। इसे खास मसालों के साथ धीमी आंच पर पकाया जाता है। रोटी या फिर पूड़ी के साथ इसे सर्व किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
थेपला
थेपला को गेंहू के आटे और मेथी पत्ता को मिलाकर बनाया जाता है। इसमें कुछ मसाले भी डाले जाते हैं। इसे अक्सर दही, अचार या चाय के साथ परोसा जाता है।