Hindi

केम छो पूछने के साथ गेस्ट को खिलाए ये 7 गुजराती डिश

Hindi

ढोकला

फर्मेंटेड राइस और चने के आटे के घोल को भाप में पाकर ढोकला बनाया जाता है। इस पर हल्की सी चीनी की चाशनी डाली जाती है और फिर करी पत्ता राई का छौंक लगाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

फाफड़ा जलेबी

फाफड़ा बेसन और मसालों से बना एक कुरकुरा नाश्ता है, जिसे अक्सर पपीते की चटनी के साथ मिलाया जाता है। जलेबी एक मीठी, तली हुई मिठाई है जो चीनी की चाशनी में भिगो कर बनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

खांडवी

बेसन और दही से बने पतले रोल को भाप में पकाया जाता है। इसके ऊपर कच्चा नारियल कद्दूकस करके डाला जाता है और राई से तड़का लगाया जाता है। यह खाने में काफी सॉफ्ट होता है।

Image credits: social media
Hindi

हैंडवो

चावल, दाल और लौकी और मेथी की पत्तियों जैसी सब्जियों के मिश्रण से बना एक टेस्टी रोटी है। इसमें सरसों, तिल और हींग का तड़का लगाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

गुजराती कढ़ी

दही आधारित करी जो बेसन से बनाई जाती है और इसमें सरसों, करी पत्ता और अदरक डाला जाता है। यह थोड़ा मीठा और तीखा व्यंजन है जिसे अक्सर चावल के साथ परोसा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

उंधियु

सुरती , बैंगन, आलू और अन्य सर्दियों की सब्जियों से तैयार एक मिश्रित सब्जी है। इसे खास मसालों के साथ धीमी आंच पर पकाया जाता है। रोटी या फिर पूड़ी के साथ इसे सर्व किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

थेपला

थेपला को गेंहू के आटे और मेथी पत्ता को मिलाकर बनाया जाता है। इसमें कुछ मसाले भी डाले जाते हैं। इसे अक्सर दही, अचार या चाय के साथ परोसा जाता है।

Image credits: Image: Freepik

7 Pizza आपने खाए क्या? दुनियाभर में सबसे ज्यादा हैं ये पॉपुलर

World Pulses Day : दाल के ये 8 डिश, टेस्ट के साथ सेहत का बेजोड़ संगम

Chocolate Day होगा चॉकलेटी! GF-BF के लिए घर पर बनाएं सुपर 6 Recipe

बैंक बैलेंस हो जाएगा खाली, अगर GF को दे दी ये 5 सबसे महंगी चॉकलेट्स