Hindi

बैंक बैलेंस हो जाएगा खाली, अगर GF को दे दी ये 5 सबसे महंगी चॉकलेट्स

Hindi

क्यों मनाया जाता है चॉकलेट डे

हर साल वैलेंटाइन डे वीक के तीसरे दिन यानी कि 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन आप अपने चाहने वालों को चॉकलेट देकर यह दिन सेलिब्रेट करते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट

अमूमन चॉकलेट खरीदने के लिए आप 200, 500 या 1000 रुपए तक खर्च करते हैं। लेकिन यकीन मानिए इन चॉकलेट्स को खरीद कर आपका सारा बैंक बैलेंस ही खत्म हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

To'ak चॉकलेट

To'ak चॉकलेट दुनिया की कुछ सबसे महंगी चॉकलेट में से एक मानी जाती है। इसमें कई प्रकार के ओक बैरल और इक्वाडोरियन कोको बीन्स होते हैं। इसके एक बार की कीमत 24500 से ज्यादा रुपए है।

Image credits: social media
Hindi

अमेदेई पोर्सेलाना

अमेदेई पोर्सेलाना वेनेजुएला के "पोर्सेलाना" नाम के बहुत रेयर कोको बीन से बनी होती है। इसके एक बार की कीमत लगभग 90 डॉलर यानी कि 7468 रुपए के करीब है।

Image credits: social media
Hindi

विस्पा गोल्ड चॉकलेट

कैडबरी की बनाई हुई विस्पा गोल्ड चॉकलेट बार 22 कैरेट सोने की पत्ती से बनी चॉकलेट है और इसे यूके में लिमिटेड एडिशम में £961 यानी कि लगभग 1 लाख 35 हजार से ज्यादा में बेचा गया था।

Image credits: social media
Hindi

डेबौवे और गैलाइस

पेरिस में एक लक्जरी चॉकलेट ब्रांड डेबौवे और गैलाइस ने ले ग्रैंड लुई XVI बॉक्स बनाया, जो फ्रांस के राजा लुई XVI के नाम पर है। इसकी कीमत लगभग $900 भारतीय रुपए में 74000 से ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

निप्सचिल्ड्ट चोकोपोलोजी

चोकोपोलोजी एक चॉकलेट ट्रफल है जो फ्रेंच ब्लैक ट्रफल्स और 70% वालरोना डार्क चॉकलेट से बनी है। हर ट्रफल को सोने के बॉक्स में पैक किया जाता है। इसकी कीमत 2 लाख 15 हजार से ज्यादा है।

Image Credits: social media