सरस्वती मां की बरसेगी कृपा, Vasant Panchami 2024 पर भोज लगाएं 7 Food
Food Feb 03 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
पीले मीठे चावल -
बसंत पंचमी पर केसर भात का भोग देवी सरस्वती को बेहद पसंद है। मान्यता है इससे देवी की कृपा से घर में सकारात्मता का संचार होता है।
Image credits: social media
Hindi
राजभोग
बसंत पंचमी पर राजभोग का प्रसाद चढ़ाएं। मां सरस्वती की पूजा में पीले रंग की मिठाई का भोग लगाने से मां शारद अति प्रसन्न होती है, इससे सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होगी।
Image credits: social media
Hindi
केसर हलवा
केसरी हलवा सूजी और चीनी से बना एक विशेष हलवा है। शुभ डेजर्ट में से एक माना जाता है और सरस्वती पूजा में इसका खास महत्व भी है। इसे कई राज्यों में सरस्वती पूजा में चढ़ाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
बेसन के लड्डू
बेसन से बने इन लड्डुओं को शुभ माना जाता है और इसलिए इसे मां सरस्वती की पूजा में भी रखा जाता है। इस मिठाई को सरस्वती पूजा पर भावना का प्रतीक माना जाता है।
Image credits: social media
Hindi
बूंदी
बसंत पंचमी पर बूंदी का भोग जरुर लगाया जाता है, धार्मिक मान्यता है कि इससे देवी सरस्वती मेहरबान होती है और बुद्धि का विकास होता है।
Image credits: social media
Hindi
मालपुआ
कहते हैं बच्चों के करियर में अड़चने न आए इसके लिए बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को मालपुए का भोग लगाएं। इससे बच्चे का मानसिक विकास अच्छे से होता है।