बसंत पंचमी पर केसर भात का भोग देवी सरस्वती को बेहद पसंद है। मान्यता है इससे देवी की कृपा से घर में सकारात्मता का संचार होता है।
बसंत पंचमी पर राजभोग का प्रसाद चढ़ाएं। मां सरस्वती की पूजा में पीले रंग की मिठाई का भोग लगाने से मां शारद अति प्रसन्न होती है, इससे सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होगी।
केसरी हलवा सूजी और चीनी से बना एक विशेष हलवा है। शुभ डेजर्ट में से एक माना जाता है और सरस्वती पूजा में इसका खास महत्व भी है। इसे कई राज्यों में सरस्वती पूजा में चढ़ाया जाता है।
बेसन से बने इन लड्डुओं को शुभ माना जाता है और इसलिए इसे मां सरस्वती की पूजा में भी रखा जाता है। इस मिठाई को सरस्वती पूजा पर भावना का प्रतीक माना जाता है।
बसंत पंचमी पर बूंदी का भोग जरुर लगाया जाता है, धार्मिक मान्यता है कि इससे देवी सरस्वती मेहरबान होती है और बुद्धि का विकास होता है।
कहते हैं बच्चों के करियर में अड़चने न आए इसके लिए बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को मालपुए का भोग लगाएं। इससे बच्चे का मानसिक विकास अच्छे से होता है।