Hindi

7 Pizza आपने खाए क्या? दुनियाभर में सबसे ज्यादा हैं ये पॉपुलर

Hindi

फॉर चीज पिज्जा

पनीर जैसा आनंद देने वाला, यह पिज्जा चार चीजों जैसे मोजेरेला, परमेसन, चेडर और रिकोटा के मिक्सचर से बनता है, जो एक लाजवाब टेस्टी प्रोफाइल बनाता है।

Image credits: social media
Hindi

पेपरोनी पिज्जा

दुनिया भर में पिज्जेरिया में एक पॉपुलर, पेपरोनी पिज्जा है। जिसमें टमाटर सॉस और पिघले हुए पनीर के बेस पर मसालेदार पेपरोनी स्लाइस की लेयर होती है।

Image credits: social media
Hindi

बारबेक्यू चिकन पिज्जा

इस पिज्जा में एक बारबेक्यू सॉस बेस होता है जिसके ऊपर ग्रिल्ड चिकन के टुकड़े, लाल प्याज, सीलेंट्रो और चीज का मिक्सचर डाला जाता है।

Image credits: social media
Hindi

हवाईयन पिज्जा

एक कंट्रोवर्शियल लेकिन पॉपुलर चॉइस हवाईयन पिज्जा की है। इसमें हैम और मोजेरेला चीज के टेस्टी स्वाद को अनानास के टुकड़ों की मिठास के साथ जोड़ जाता है।

Image credits: social media
Hindi

सुप्रीम पिज्जा

कई प्रकार की टॉपिंग से भरपूर, सुप्रीम पिज्जा में आम तौर पर इतालवी सॉसेज, पेपरोनी, बेल मिर्च, प्याज, काले जैतून और मशरूम शामिल होते हैं, जो स्वाद से भरपूर एक्सपीरियंस देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

वेजिटेरियन पिज्जा

वेजीस लवर्स के लिए यह पिज्जा बिल्कुल बेस्ट है। इस पिज्जा में बेल मिर्च, प्याज, मशरूम, टमाटर, पालक और ऑलिव जैसी कलरफुल सब्जियों के साथ टॉपिंग होती है।

Image credits: social media
Hindi

मार्गरीटा पिज्जा

क्लासिक इटेलियन मार्गरीटा पिज्जा के ऊपर टमाटर, मोजेरेला चीज, फ्रेश बेसल की पत्तियां और थोड़ा सा ऑलिव डाला जाता है। इसके फ्रेश इंग्रिडियंट स्वाद को बढ़ा देते हैं।

Image credits: social media

World Pulses Day : दाल के ये 8 डिश, टेस्ट के साथ सेहत का बेजोड़ संगम

Chocolate Day होगा चॉकलेटी! GF-BF के लिए घर पर बनाएं सुपर 6 Recipe

बैंक बैलेंस हो जाएगा खाली, अगर GF को दे दी ये 5 सबसे महंगी चॉकलेट्स

महंगी चॉकलेट की जगह बनाएं हेल्दी और टेस्टी फ्रूट एंड नट चॉकलेट