Hindi

घरवाले बोलेंगे खूब सरस छे! जब बनाएंगी ऐसी दाल-ढोकली

Hindi

ढोकली के लिए सामग्री

1 कप गेहूं का आटा, 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर, 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, नमक स्वादानुसार, पानी (आवश्यकतानुसार)।

Image credits: social media
Hindi

दाल के लिए सामग्री

1 कप तुअर दाल, 2 बड़े चम्मच घी, 1 चम्मच सरसों के बीज, 1 चम्मच जीरा, 1/4 चम्मच हींग, 2-3 हरी मिर्च, 1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट, हल्दी, लाल मिर्च, गरम मसाला।

Image credits: social media
Hindi

ढोकली तैयार करें

एक कटोरे में गेहूं का आटा, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिलाएं। धीरे-धीरे पानी डालें और आटे को चिकना और सख्त होने तक गूंथ लें।

Image credits: social media
Hindi

ढोकली को शेप दें

आटे को छोटी-छोटी लोइयों में बांट लें और उन्हें चपातियों की तरह पतली बेल लें। बेले हुए आटे को चौकोर या डायमंड शेप में काट लें और साइड रख दें।

Image credits: social media
Hindi

दाल को फ्राई करें

एक प्रेशर कुकर या गहरे पैन में घी या तेल गरम करें। राई और जीरा डालें। उन्हें फूटने दें, फिर हींग, हरी मिर्च, अदरक का पेस्ट और लहसुन का पेस्ट डालें। खुशबू आने तक एक मिनट तक भूनें।

Image credits: social media
Hindi

दाल को पकाएं

भीगी हुई तुअर दाल को कुकर में डालें। अच्छी तरह से मिलाएं। हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला और नमक डालें और अच्छे से मिक्स करें।

Image credits: social media
Hindi

दाल के साथ पकाएं ढोकली

आप चाहे तो दाल पकाते समय इसमें आटे की ढोकली डालकर इसे पका सकते हैं या इसे अलग से पकाकर बाद में दाल में ऐड कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

दाल-ढोकली को प्रेशर कुक करें

प्रेशर कुकर में पर्याप्त पानी डालकर ढक्कन बंद करें और दाल को 3-4 सीटी आने तक या दाल के पकने तक पकाएं। प्रेशर खत्म होने पर कुकर खोलें।

Image credits: social media
Hindi

दाल ढोकली को तड़का लगाएं

एक बार जब दाल ढोकली पक जाए, तो एक छोटे पैन में तेल, राई, हींग, जीरा, खड़ी लाल मिर्च और कढ़ी पत्ता डालकर एक तड़का तैयार करें और दाल में मिलाएं।

Image credits: social media
Hindi

कटी हुई धनिया की पत्तियों से सजाएं

गर्मागर्म दाल ढोकली को थोड़े से घी और ताजा हरा धनिया के साथ परोसें और आनंद लें।

Image credits: social media

अंगूर खट्टे तो नहीं? मीठे Grapes चुनने के लिए फॉलो करें ये 5 Tips

केम छो पूछने के साथ गेस्ट को खिलाए ये 7 गुजराती डिश

7 Pizza आपने खाए क्या? दुनियाभर में सबसे ज्यादा हैं ये पॉपुलर

World Pulses Day : दाल के ये 8 डिश, टेस्ट के साथ सेहत का बेजोड़ संगम