Hindi

भारत की 6 सबसे फेमस चाट, नाम आते ही टपकती है लार

Hindi

पानी पुरी

पानी पुरी को कई तरह के पानी के साथ परोसा जाता है। इसे मीठे पानी, तीखे पानी व खट्टा मसालेदार के साथ परोसा जाता है। इसका स्वाद हर किसी का पसंदीदा है।

Image credits: social media
Hindi

आलू टिक्की चाट

आलू टिक्की चाट में मसले हुए आलू की पैटीज (आलू टिक्की) का उपयोग किया जाता है। इसे दही, इमली चटनी और विभिन्न मसालों के साथ परोसा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

सेव पुरी

सेव पुरी में पूरियों को एक प्लेट में ऊपर से मसले हुए आलू, चटनी, प्याज और सेव के साथ रखा जाता है। ये बहुत की टेस्टी होती है। 

Image credits: social media
Hindi

रगड़ा पैटीज

रगड़ा पैटीज में आलू टिक्की शामिल होती है। इसे चटनी, प्याज और सेव के साथ मसालेदार सफेद मटर की सब्जी (रगड़ा) के साथ परोसा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

समोसा चाट

चटपटे फूड के शौकीन के लिए समोसा चाट बेस्ट ऑप्शन है। टूटे हुए समोसे के ऊपर छोले, दही, चटनी, प्याज और धनिया डालकर इसे बनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

भेल पुरी

भेल पुरी में मुरमुरे, प्याज, टमाटर, सेव और तीखी चटनी का उपयोग कर चटपटा बनाया जाता है। यह पूरे भारत में लोकप्रिय चाट है।

Image Credits: social media