Food

पहाड़ों पर घूमने का मजा हो जाएगा दोगुना, जब Himachal में चखें ये 8 डिश

Image credits: social media

राजमा चावल (Rajma Chawal)

राजमा हिमाचल प्रदेश का प्रमुख डिश है। राजमा को गाढ़ी और मसालेदार टमाटर आधारित ग्रेवी में पकाया जाता है, जिसे चावल के साथ सर्व किया जाता है।

Image credits: Getty

सिदु (Sidu)

सिदु गेंहू के आटे के अंदर दाल मसाला या फिर सब्जी भरकर उसे उबाला जाता है। इसे अक्सर घी के साथ परोसा जाता है और यह इस क्षेत्र का एक प्रिय नाश्ता या साइड डिश है।

Image credits: social media

चना मद्रा (Chana Madra)

यह एक लोकप्रिय हिमाचली डिश है। दही बेस्ड ग्रेवी के साथ छोले को कई तरह के सुगंधित मसाले डालकर बनाया जाता है।

Image credits: youtube

छा गोश्त (Chha Gosht)

छा गोश्त एक हिमाचली मटन करी है, जो अपने मसालेदार और मजबूत स्वाद के लिए जानी जाती है। यह आमतौर पर विशेष अवसरों और त्योहारों के दौरान तैयार किया जाता है।

Image credits: Getty

अक्टोरी

अक्टोरी एक भरवां रोटी है जो कुट्टू के आटे और मसालों और सब्जियों से बनाई जाती है। यह एक लोकप्रिय व्यंजन है, खासकर त्योहारों के दौरान।

Image credits: social media

थुकपा (Thukpa)

थुकपा हिमाचल प्रदेश में काफी फेमस है। नूडल को सब्जियों और मीट के साथ सूप में पकाया जाता है।

Image credits: social media

भे (Bhey)

भे कमल के तने से बना एक अनोखा हिमाचली व्यंजन है। इसे अक्सर मसालों के साथ तला जाता है और इसे विभिन्न क्षेत्रीय तैयारियों में पाया जा सकता है।

Image credits: youtube

बबरू (Babru)

बबरू कचौड़ी का हिमाचली वर्जन है। जिसे काले चने को पीसकर कई तरह के मसाले मिलाकर आटे की लोई में भरकर बनाया जाता है।

Image credits: social media