Hindi

करवा चौथ पर दिनभर नहीं होगा भूख का एहसास, बस सरगी में खाएं ये 7 चीजें

Hindi

बादाम का हलवा

बादाम हमारे शरीर के लिए कितना जरूरी है यह हम सभी जानते हैं। ऐसे में करवा चौथ पर आपको कमजोरी का एहसास ना हो, तो आप सुबह सरगी में बादाम का हलवा बनाकर इसका सेवन कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

केला

केला प्रोटीन पैक फ्रूट माना जाता है। यह आपके शरीर में ब्लड शुगर लेवल को बनाए रखता है और एनर्जी देता है। आप सरगी में केले और दूध का सेवन कर सकते हैं या बनाना मिल्क शेक ले सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

नारियल पानी

नारियल पानी शरीर को हाइड्रेट रखने का काम करता है और कमजोरी नहीं होने देता है। ऐसे में करवा चौथ व्रत की शुरुआत नारियल पानी से करना एक अच्छा आईडिया है।

Image credits: freepik
Hindi

ड्राई फ्रूट्स

सरगी में ड्राई फ्रूट्स का सेवन करना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि इससे शरीर को ताकत मिलती है। आप बदाम, अंजीर, किशमिश, काजू और अखरोट जैसे मिक्स्ड ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

सरगी में सिंधी कोकी बनाएं

करवा चौथ सरगी की शुरुआत आप हैवी सिंधी कोकी यानी कि पराठे से भी कर सकते हैं, जिसमें ढेर सारे मसाले मिलाए जाते हैं और इसे घी से सेंका जाता है।

Image credits: facebook
Hindi

दूध और पनीर को सरगी में करें शामिल

सरगी में आप दूध या इससे बनी चीजों का सेवन भी कर सकते हैं। इससे शरीर में एनर्जी बनी रहती है। आप दूध से खीर बना सकते हैं या पनीर को फ्राई करके ऐसे ही खा सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

रोस्टेड मखाना मूंगफली

सरगी में अगर आप जल्दी में कुछ बनाकर हेल्दी खाना चाहते हैं, तो आप थोड़े से घी में मखाना और मूंगफली को रोस्ट कर लें। स्वाद अनुसार इसमें नमक और काली मिर्च मिलाएं और इसका सेवन करें।

Image credits: freepik

30 दिन तक फ्रेश रहेगा अंडा, बस इन 4 तरीकों से करें स्टोर

दिवाली से पहले स्लिम होना है, तो खाएं ये 10 पनीर डिश

चावल ही नहीं शरद पूर्णिमा पर बनाएं ये 8 स्पेशल खीर

दिवाली पर मेहमानों को परोसें ये 7 मिठाइयां, रिश्तों में घुलेगी मिठास