दिवाली से पहले स्लिम होना है, तो खाएं ये 10 पनीर डिश
Food Nov 01 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Getty
Hindi
पनीर सलाद
पनीर में बहुत अधिक प्रोटीन और कम कार्बोहाइड्रेट होता है। वजन घटाने में प्रोटीन अहम भूमिका निभाता है। इसलिए अपने डाइट में आप पनीर सलाद को शामिल कर सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
पनीर स्टर फ्राई
शिमला मिर्च, टमाटर और प्याज के साथ पनीर को स्टर फ्राई कीजिए। इसमें काली मिर्च और हल्का नमक मिलाकर बनाने से टेस्ट भी शानदार होता है। वजन भी तेजी से कम होता है।
Image credits: social media
Hindi
पनीर कीनुआ डिश
वेट लॉस के लिए कीनुआ भी काफी फायदेमंद होता है। आप कीनुआ को उबालने के बाद उसमें पनीर और वेजीटेबल मिलाकर हल्का फ्राई कर लें। टेस्ट और हेल्थ का संगम है ये डिश।
Image credits: social media
Hindi
पनीर भुर्जी
पनीर भुर्जी भी टेस्ट के साथ-साथ वजन कम करने में फायदेमंद होता है। इसे बनाना काफी आसान होता है। प्याज, टमाटर और वेज के साथ इसे मैश करके हल्के तेल में भून लें।
Image credits: social media
Hindi
पालक पनीर
वेट लॉस के लिए पालक पनीर भी काफी अच्छा होता है। पलाक को उबालकर पीस लें और इसे मसालों के साथ पका लें। इसके बाद पनीर के क्यूब डालकर खाएं।
Image credits: social media
Hindi
पनीर टिक्का
पनीर टिक्का को मसालों के साथ मैरिनेट किया जाता है। फिर तंदूर या तवे पर रोस्ट किया जाता है। ये काफी हेल्दी होता है।
Image credits: pexels
Hindi
पनीर सैंडविच
ब्राउन ब्रेड के अंदर पनीर-पालक और सॉस मिलाकर तवे पर या ग्रील करके पनीर सैंडविच घर पर आसानी से बना सकते हैं। झटपट बनने वाली इस डिश के खाने वेट लॉस तेजी से होता है।
Image credits: social media
Hindi
पनीर ग्रेवी
वैसे तो शाही पनीर काफी हैवी होता है। लेकिन घर पर अगर आप कम मसाले और तेल में बनाते हैं तो फिर यह हेल्दी ऑप्शन बन सकता है।