Hindi

Sargi में खाएं 7 Food, पूरा दिन पता भी नहीं चलेगा Karwa Chauth Vrat

Hindi

मिठाई

कुछ मीठा खाने की परंपरा का हमेशा से रही है। आप मिठाइयां खाने के बजाय घर में आटा या सूजी का हलवा बनाकर सरगी में खाएं। आप सेवई का भी ऑप्शन चुन सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ताजे और मौसमी फल

पूरे दिन डिहाईड्रेशन को रोकने के लिए अनार, संतरा और अनानास जैसे फल शामिल करें। खट्टे फल, हाई वॉटर कंटेंट की भरपाई करने में मदद कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

एक गिलास दूध

एक गिलास दूध का ऑप्शन चुनें। वैसे आप चाहें तो ताजे फलों का शेक भी पीने पर विचार कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

भीगे हुए मेवे

5-6 बादाम, 1-2 अखरोट और 3-4 किशमिश जैसे सूखे मेवे के साथ कद्दू के बीज, तरबूज के बीज, अलसी के बीज और सूरजमुखी के बीज जैसे भीगे हुए सीड लें। ये पोषक तत्वों और ऊर्जा से भरे होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

घर का बना पनीर

पनीर क्यूब्स एक हेल्दी प्रोटीन सोर्स के रूप में काम करते हैं जो आपको लंबे समय तक आपके पेट को तृप्त रखेंगे।

Image credits: social media
Hindi

नारियल पानी

यह दिन के लिए एक आदर्श डिटॉक्स ड्रिंक के रूप में कार्य करता है। यह न केवल आपको हाइड्रेटेड रखता है, बल्कि यह इलेक्ट्रोलाइट संतुलन बनाए रखने में भी मदद करता है।

Image credits: pexels
Hindi

हॉलसम कार्ब रिच ब्रेकफास्ट

सरगी में आप चाहें तो परांठा, चीला या डोसा जैसे फूड आइटम भी ले सकती हैं। इसमें साबुत अनाज के आटे का उपयोग कर न्यूट्रीशन वैल्यू को बढ़ाएं।

Image Credits: social media