6 Superfoods खाते ही बढ़ जाएगी एनर्जी, भरपूर मिलेगा प्रोटीन
Food Aug 22 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pexels
Hindi
फ्राई फ्रूट्स और नट्स
सूखे मेवों और बीजों का संतुलित मिश्रण ट्रेल मिक्स आपके शरीर को तुरंत एनर्जी प्रदान करता है। नट्स से प्रोटीन,हेल्दी फैट और एनर्जी मिलती है। सूखे मेवे त्वरित कार्ब्स प्रदान करते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
स्मूदी
स्मूदी जल्दी से एनर्जी को बढ़ाते हैं। फलों, सब्जियों, प्रोटीन से भरपूर तुरंत हाईड्रेशन और पोषक तत्व प्रदान करते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
बनाना
कार्बोहाइड्रेट से भरपूर केला आपके शरीर को तेजी से ऊर्जा प्रदान करता है। फाइबर, पाचन में सहायता करता है और प्राकृतिक शुगर निरंतर एनर्जी जारी करती है।
Image credits: pexels
Hindi
एनर्जी बार
खासतौर पर आपको इंस्टेंट एनर्जी देने के लिए एनर्जी बार बनाई जाती है। ये कार्ब्स से भरपूर होते हैंऔर प्रोटीन मांसपेशियों की रिकवरी में सहायता करता है।
Image credits: pexels
Hindi
ग्रीक दही
ग्रीक योगर्ट ऊर्जा प्रदान करता है और मांसपेशियों को बनाने में मदद करता है। प्रोबायोटिक्स आंत के स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं। पाचन और पोषक तत्वों के अवशोषण में सहायता करते हैं।
Image credits: pexels
Hindi
खजूर
खजूर से इंस्टेंट नैचुरल शुगर मिलती है। ये पोटेशियम, मैग्नीशियम और आयरन सहित विटामिन और मिनरल से भरे होते हैं। जो एनर्जी बढ़ाते हैं और मांसपेशियों की ऐंठन को रोकते हैं।