Food

बच्चों के टिफिन में रखें साउथ से पंजाब तक कि ये 8 फेमस डिश

Image credits: freepik

ब्रेड आमलेट

बच्चों के टिफिन में ब्रेड और आमलेट रखना भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। आप आमलेट में वेजिटेबल्स डाल सकते हैं और इसे बटर के साथ बनाकर इसे हेल्दी ट्विस्ट दे सकते हैं।

Image credits: freepik

वेज पुलाव

मटर, बींस, गाजर और पनीर जैसी सब्जियों को डालकर आप बच्चों के लिए हेल्दी और टेस्टी पुलाव बना सकते हैं।

Image credits: freepik

आलू और छोले टिक्की

यूपी की फेमस आलू टिक्की आप बच्चों के टिफिन में रख सकते हैं। इसके साथ हेल्दी स्प्राउट्स और चने बॉयल करके उन्हें दें और उसके साथ प्याज टमाटर डालें।

Image credits: Getty

वेज इडली

बच्चों को टिफिन में रखने के लिए इडली बहुत अच्छा ऑप्शन है। आप इसमें वेजिटेबल्स डालकर एक मिक्स वेजिटेबल इडली बना सकते हैं और इसे फ्राई करके भी बच्चों को दे सकते हैं।

Image credits: Getty

पनीर रोल

अगर बच्चे टिफिन में रोटी ले जाने में आनाकानी करते हैं, तो आप उनके लिए पनीर रोल बना सकते हैं। रोटी के अंदर पनीर की स्टफिंग करके इसके रोल बनाएं और बच्चों के टिफिन में रखें।

Image credits: freepik

वेजी रोल

अगर आपके घर में सब्जी रखी हुई है, तो आप रोटी बनाकर इसमें ग्रीन और रेड चटनी लगाकर वेजिटेबल्स और ग्रीन सलाद डालकर इसके वेजी फ्रैंक की रोल बनाकर बच्चों को दें।

Image credits: freepik

उपमा

झटपट बनने वाली रेसिपी में उपमा भी एक बेहतरीन टिफिन ऑप्शन है, जिसमें आप कई सारी वेजिटेबल्स डालकर बच्चों के लिए एक हेल्दी लंच बना सकते हैं।

Image credits: Getty

पालक और कॉर्न रोल

बच्चों के टिफिन के लिए पालक और कॉर्न रोल बहुत हेल्दी होता है। इसमें ब्लांच की हुई पालक और उबले हुए कॉर्न को डालकर आप रोटी में स्टफ करें।

Image credits: freepik