Food

जान से धोना पड़ सकता है हाथ ! इन 8 सब्जियों को भूलकर भी ना खाएं कच्चा

Image credits: pexels

पत्ता गोभी

पत्ता गोभी में टेपवर्म नाम का कीड़ा पाया जाता है, जिसे हम आंखों से नहीं देख सकते। ऐसे में हमेशा पत्ता गोभी को पका कर ही खाना चाहिए, नहीं तो यह जानलेवा भी हो सकता है।

Image credits: pexels

बैंगन

बैंगन में सोलनिन नाम का एक कड़वा यौगिक होता है, जिससे अगर कच्चा खा लिया जाए तो यह हमारी सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक होता है। ऐसे में हमेशा बैंगन को पकाकर खाना चाहिए।

Image credits: pexels

शिमला मिर्च

शिमला मिर्च के बीज में टेपवर्म पाए जाते हैं। ऐसे में हमेशा शिमला मिर्च को पका कर ही खाना चाहिए। आप इसे गर्म पानी से धो भी सकते हैं।

Image credits: pexels

अरबी का पत्ता

अरबी का पत्ता हमेशा पकाकर खाना चाहिए। अगर इसे कच्चा खा लिया जाए तो यह गले में खुजली पैदा कर सकता है और बहुत नुकसानदायक होता है। ब्लांच करने से इसका ऑक्सलेट लेवल कम हो जाता है।

Image credits: freepik

पालक

पालक को हमें कभी भी कच्चा नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इसे पकाने से ऑक्सालेट लेवल में कमी आती है और यह मिनरल्स को अब्जॉर्ब करने में मदद करता है।

Image credits: pexels

आलू

कभी भी कच्चा या आधा पका हुआ आलू हमें नहीं खाना चाहिए, क्योंकि इसमें ऐसे यौगिक पाए जाते हैं जो पकने के बाद टूटते हैं और तब यह खाने के लिए सुरक्षित होता है।

Image credits: pexels

टमाटर

अधिकतर लोग सलाद में टमाटर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर टमाटर को पकाकर खाया जाए तो उसमें लाइकोपीन की मात्रा बढ़ जाती है, जो एक फायदेमंद एंटीऑक्सीडेंट्स होता है।

Image credits: pexels

बरबटी या ग्वार फली

फली वाली सब्जी जैसे बरबटी, ग्वार फली या फ्रेंच बींस पचने में कठिन होती है। ऐसे में हमेशा इन्हें पकाकर ही इनका सेवन करना चाहिए।

Image credits: freepik