बार-बार साबूदाना की खिचड़ी हो जाती है लसलसी, तो इस ट्रिक से करें ठीक
Hindi

बार-बार साबूदाना की खिचड़ी हो जाती है लसलसी, तो इस ट्रिक से करें ठीक

साबुदाना की खिचड़ी के फायदे
Hindi

साबुदाना की खिचड़ी के फायदे

साबुदाना की खिचड़ी वेट लॉस समेत कई तरह के हेल्थ बेनिफिट्स से जुड़ा है। लेकिन कई बार इसे बनाने में यह चिपकने लगता है। तो चलिए बताते हैं इसे सही तरीके से कैसे बना सकते हैं।

Image credits: Getty
साबूदाना को भिगोते वक्त रखें ख्याल
Hindi

साबूदाना को भिगोते वक्त रखें ख्याल

साबूदाना की खिचड़ी इसलिए लसलसी हो जाती है क्योंकि हम उसे अच्छे से फूलने का वक्त नहीं देते हैं। रेसिपी बनाने से करीब 5 घंटे तक इसे फैले हुए बर्तन में फूलने के लिए रखिए।

Image credits: Getty
घी का करें इस्तेमाल
Hindi

घी का करें इस्तेमाल

साबूदाना की खिचड़ी तेल की जगह घी में बनाए। इससे स्वाद में भी इजाफा होगा और साबुदाने की खिचड़ी चिपकेगी नहीं।

Image credits: Getty
Hindi

आलू डालें

साबूदाना की खिचड़ी में आलू डालने से भी वो लसलसी नहीं होती है। आलू ना सिर्फ स्वाद में इजाफा करता है, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है।

Image credits: Getty
Hindi

पकाते वक्त टाइम का रखें ख्याल

साबूदाना की खिचड़ी बनाते वक्त ज्यादा देर तक इसे पकने मत दें। इससे भी यह चिपचिपा हो जाता है। इसे तब तक पकाएं जब तक की दाने सॉफ्ट ना हो जाए।

Image credits: Getty
Hindi

नींबू का रस डालते वक्त रखें ख्याल

साबूदाना की खिचड़ी बनाते वक्त शुरुआत में ही नींबू डालने की भूल ना करें। जब दाने सॉफ्ट हो जाए तो उसमें नींबू का रस डालकर चलाएं। फिर 1 मिनट के अंदर आंच से उतार लें।

Image credits: Getty
Hindi

दाने चिपकने लगे तो क्या करें

अगर साबूदाना की खिचड़ी चिपकने लगे तो उपर से तेल डालकर भूने। इससे दाने आपस में चिपकेंगे नहीं।

Image credits: google

बेसिल से लेकर मिंट तक 7 पौधे गार्डन में लगाएं, मिलेंगे चमत्कारी फायदे

AI के बताएं 10 तरीकों से नकली बादाम की करें पहचान

AI ने बताई 10 तिरंगा कलर डिश, 15 अगस्त पर करें ट्राई

शेफ नहीं AI के बताएं तरीके से बनाएं लौकी का हलवा, नोट करें इजी रेसिपी