Hindi

AI ने बताई 10 तिरंगा कलर डिश, 15 अगस्त पर करें ट्राई

Hindi

केसरी दही या श्रीखंड

केसरी श्रीखंड 15 अगस्त के मौके पर आप बना सकते हैं। यह बहुत ही खूबसूरत केसरी रंग दही को देता है। इसके लिए आप फूड कलर या केसर का यूज कर सकते हैं।

Image credits: youtube still
Hindi

सफेद रंग की डिश

तिरंगे के सफेद रंग से इंस्पायर्ड होकर आप नारियल के दूध और किसे हुए नारियल के साथ कोकोनट चावल बना सकते हैं। यह साउथ इंडियन डिश बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

Image credits: youtube still
Hindi

पुदीने की चटनी

ताजा पुदीना, धनिया और हरी मिर्च को मिलाकर आप स्वादिष्ट पुदीने की चटनी बना सकते हैं। इसे आप हरा भरा कबाब या पनीर मलाई टिक्का के साथ सर्व कर सकते हैं।

Image credits: youtube still
Hindi

गाजर का हलवा

इन दिनों बाजार में नारंगी कलर की गाजर आ रही है। आप इसमें दूध, चीनी और मेवे डालकर स्वादिष्ट गाजर का हलवा बना सकते हैं।

Image credits: youtube still
Hindi

नारियल की बर्फी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी का मुंह मीठा कराने के लिए आप नारियल को किस कर कंडेंस्ड मिल्क के साथ इसकी बर्फी बना सकते हैं।

Image credits: youtube still
Hindi

ग्रीन कलर इंस्पायर्ड डिश

तिरंगे में मौजूद हरे रंग से इंस्पायर्ड डिश बनाने के लिए आप पालक और आलू की करी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बना सकते हैं।

Image credits: youtube still
Hindi

केसरी चावल

मीठे केसरिया चावल जिसे जर्दा भी कहा जाता है बेहद स्वादिष्ट लगते हैं। आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केसर डालकर मीठे चावल बना सकते हैं।

Image credits: youtube still
Hindi

पनीर मलाई टिक्का

ट्राई कलर से इंस्पायर होकर आप पनीर मलाई टिक्का बना सकते हैं। इसमें आप व्हाइट कलर के लिए दही, ऑरेंज कलर के लिए केसर और हरे रंग के लिए ग्रीन चटनी की इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: youtube still
Hindi

हरियाली चिकन

अगर आप नॉनवेजिटेरियन डिश बनाना चाहते हैं, तो हरियाली चिकन बना सकते हैं। चिकन को मेरिनेट करने के लिए पुदीने की चटनी और पालक का इस्तेमाल करके इसे हरा रंग दे सकते हैं।

Image credits: youtube still
Hindi

चावल की खीर

तिरंगे के सफेद रंग से इंस्पायर्ड होकर आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चावल की खीर भी बना सकते हैं।

Image credits: youtube still

शेफ नहीं AI के बताएं तरीके से बनाएं लौकी का हलवा, नोट करें इजी रेसिपी

मंडे से लेकर सैटरडे तक कैसा हो बच्चों का टिफिन AI ने बताई 6 लंच रेसिपी

Chat Gpt ने बताया कैसे चिपचिपे चावल को वापस सही करें

ब्रेस्टमिल्क बढ़ाने का 3 देसी उपाय,दूध होगा इतना नहीं भूखा रहेगा बच्चा