मंडे से लेकर सैटरडे तक कैसा हो बच्चों का टिफिन AI ने बताई 6 लंच रेसिपी
Food Aug 07 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
रेनबो राइस
बच्चों को टिफिन में रेनबो राइस बनाना एक हेल्दी ऑप्शन है। जिसमें शिमला मिर्च, गाजर, कॉर्न, चेरी टोमेटो और रंग बिरंगी सब्जियों का इस्तेमाल करके आप एक मजेदार लंच रेसिपी बना सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
फ्रूट एंड नट्स सैलेड
स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, कीवी जैसे रंग-बिरंगे फलों को बादाम, काजू अखरोट जैसे मेवों के साथ मिलाएं और इसमें शहद और चाट मसाला डालकर एक मजेदार फ्रूट एंड नट सैलेड बच्चों को टिफिन में दें।
Image credits: freepik
Hindi
वेजी कबाब
अगर रात की सब्जियां बच गई है, तो इन्हें पीसकर इसमें उबले हुए आलू और ब्रेड क्रंब्स डालें और इसके हेल्दी कबाब बनाकर आप बच्चों को टिफिन में पुदीने और दही की डिप के साथ दे सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
वेजी पराठा रोल्स
उबले आलू, गाजर, पालक और रंग बिरंगी सब्जियों को पनीर के साथ मिलाकर आप छोटे वेजी पराठा बना सकते हैं और इन्हें रोल्स के शेप में कट करके उन्हें रायते के साथ लंच में दे सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
चना चाट
उबले हुए चने, कटे हुए खीरे, प्याज, टमाटर का यूज करके आप प्रोटीन पैक चना चाट बच्चों के लिए टिफिन में रख सकते हैं। इसे तीखा और चटपटा स्वाद देने के लिए नींबू और चाट मसाला जरूर डालें।
Image credits: freepik
Hindi
पनीर डोसा
हेल्दी और टेस्टी पनीर डोसा बनाने के लिए डोसा बैटर को नॉन स्टिक तवे पर फैलाएं और इसमें पनीर और अपने पसंद की सब्जियों की स्टफिंग करके डोसा रोल बनाकर बच्चों को दें।