AI ने बताया बरसात के मौसम में इडली बैटर को फर्मेंट करने का आसान तरीका
Food Aug 04 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Getty
Hindi
उबले हुए चावल का उपयोग करें
कच्चे चावल की तुलना में उबले हुए चावल मानसून के दौरान फर्मेंटेशन के लिए बेहतर काम करते हैं। आप इडली के बैटर में 1 कटोरी उबले और पीसे चावल डाल सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
उड़द दाल का अनुपात बढ़ाएं
मानसून में, आप बैटर में उड़द दाल का अनुपात बढ़ा सकते हैं। उड़द दाल में प्राकृतिक खमीर पाया जाता है , जो फर्मेंटेशन में मदद करता है।
Image credits: Getty
Hindi
मेथी के बीज का उपयोग करें
उड़द दाल को भिगोते समय उसमें मेथी के बीज मिलाने से फर्मेंटेशन तेजी से होता है।
Image credits: Getty
Hindi
फर्मेंटेशन कंटेनर को पहले से गरम कर लें
इडली बैटर डालने से पहले कंटेनर या बर्तन को पहले से गरम कर लें और इसे एक गर्म जगह जैसे- धूप या ओवन में रख सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
बैटर पीसने के लिए गर्म पानी का उपयोग करें
चावल और उड़द दाल को पीसने के लिए गर्म पानी का उपयोग करें। गर्म पानी बैटर में फर्मेंटेशन प्रोसेस को जल्द शुरू करने में मदद करता है।
Image credits: facebook
Hindi
ब्रेड का करें इस्तेमाल
इडली बैटर को फर्मेंट करने के लिए आप दो से तीन ब्रेड स्लाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए दाल चावल को पीसते वक्त बैटर में ब्रेड को मिलाकर पीस लें। इससे फर्मेंटेशन तेज होता है।
Image credits: Getty
Hindi
पतला बैटर पीसने से बचें
इडली का बैटर पीसते वक्त इसमें बहुत ज्यादा पानी नहीं मिलाएं, क्योंकि बहुत ज्यादा पानी मिलाने से फर्मेंटेशन की प्रोसेस धीरे हो जाती है। आप बाद में अपने हिसाब से पानी मिला सकते हैं।