Food

15 मिनट में घर पर बनाएं घी वाली जलेबी, नोट करें झटपट रेसिपी

Image credits: Getty

बिना जलेबी कैसी खुशी

पर्व त्यौहार के साथ-साथ खुशी के मौके पर लोग जलेबी खाना पसंद करते हैं। घी में बनी जलेबी का स्वाद ही निराला होता है। लेकिन कई लोगों को घर पर इसे बनाना मुश्किल भरा लगता है।

Image credits: Getty

हलवाई की तरह क्रिस्प नहीं होती जलेबी

कई लोगों को लगता है कि घर पर बनी जलेबी क्रिस्प दुकान की तरह नहीं होती है। तो चलिए हम आपको बताते हैं घर पर कैसे 15 मिनट में कुरकुरी जलेबी बना सकते हैं।

Image credits: Getty

जलेबी बनाने की सामग्री

250 ग्राम मैदा छना हुआ, 150 ग्राम शक्कर, 1 चम्मच दही, 8 चम्मच दूध, 1/2 चम्मच इलायची पाउडर, 250 ग्राम घी, 50 ग्राम पिस्ता कतरन, 5-6 केसर

Image credits: Getty

जलेबी बनाने की रेसिपी

Image credits: Getty

स्टेप-1

सबसे पहले मैदा, दही, दूध, आधा इलायची पाउडर और एक चुटकी केसर डालकर अच्छी तरह फेंट लीजिए। पांच से 10 मिनट तक इसे फेंटे और फिर साइड में रख दें।

Image credits: Getty

स्टेप-2

अब शक्कर में पानी डालकर दो तार की चाशनी बना लें। उसमें बचा हुआ इलायची पाउडर एवं केसर डाल दें।

Image credits: Getty

स्टेप-3

फ्राइंग पैन में घी गर्म करने के लिए रख दें। मैदा के घोल को सूती कपड़े में डालकर पोटली बांध दें या फिर केचअप की बोतल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: Getty

स्टेप-4

गर्म तेल में जलेबी बनाना शुरू करें। पैन में एक बार में तीन से चार जलेबी तलें। पहले थोड़ी तेज आंच पर तलें फिर धीमी आंच तलें। फिर इसे निकालकर एक मिनट के लिए चाशनी में डालें।

Image credits: Getty

स्टेप -5

अब चाशनी से निकालकर गरमा-गरम जलेबियों पर पिस्ता कतरन डालकर जलेबी को सजा दें। आप चाहें तो इसे गर्म दूध में भी परोस सकती हैं।

Image credits: pexels