कोकी से लेकर सेयाल फुल्का तक 8 बेस्ट सिंधी डिश जरूर करें ट्राई
Food Jul 21 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
आलू तुक
इसमें साबुत आलू को उबाला जाता है, चपटा किया जाता है, और फिर जब तक वे बाहर से कुरकुरा न हो जाएं, तब तक तला जाता है। फिर मसाला डालकर सर्व किया जाता है।
Image credits: freepik
Hindi
दाल जो डोडो
यह एक दाल से बना स्वादिष्ट पैनकेक है जो चना दाल, प्याज, हरी मिर्च और धनिया पत्ती से बनाया जाता है।
Image credits: facebook
Hindi
सेयाल फुल्का
सेयाल फुल्का एक ट्रेडिशनल सिंधी डिश है, जिसे बासी रोटी को तोड़कर मसालों, सब्जियों और कभी-कभी चने के आटे के साथ पकाया जाता है।
Image credits: facebook
Hindi
सिंधी पकौड़ा
ये मिक्स दाल, प्याज और मसालों के मिश्रण से बने डीप फ्राइड पकौड़े हैं। जो बाहर से कुरकुरे और अंदर से नरम होते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
भुगल मावा
इसे मावा केक के नाम से भी जाना जाता है। यह खोया, चीनी और इलायची और सूखे मेवों से बना एक मीठा नाश्ता है।
Image credits: facebook
Hindi
कोकी
कोकी एक प्रकार का पराठा ही है जो साबुत गेहूं के आटे, प्याज, हरी मिर्च और मसालों से बनाया जाता है। इसे तवे पर डालकर दोनों साइड से कुरकुरा तला जाता है और दही के साथ परोसा जाता है।
Image credits: freepikk
Hindi
मीठी कोकी
प्याज और मसाले वाली कोकी के अलावा मीठी कोकी भी बहुत स्वादिष्ट लगती है। इसे चीनी की चाशनी से आटा गूथ कर बनाया जाता है और घी से तवे पर सेका जाता है।
Image credits: freepik
Hindi
दाल पकवान
दाल पकवान
इस क्लासिक सिंधी डिश में कुरकुरी पूरियां (पकवान) होती हैं, जिसे चना दाल के साथ चटनी और प्याज के साथ परोसा जाता है।