मसालेदार आलू के मिश्रण से भरा सबसे आम और पारंपरिक प्रकार का समोसा। जिसे ज्यादातर जगहों पर बनाया जाता है और ये सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
Food Jul 28 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pexels
Hindi
मीट समोसा
यह एक तरह का नॉनवेज समोसा है जिसमें मसालेदार कीमा भरा जाता है। जैसे मीट, बीफ या चिकन भरकर इसे बनाया जाता है।
Image credits: pexels
Hindi
पनीर समोसा
मसालेदार पनीर और कभी-कभी अन्य सब्जियों के मिश्रण को भरकर खास समोसा तैयार किया जाता है। ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है।
Image credits: pexels
Hindi
पंजाबी समोसा
यह भारत के पंजाब क्षेत्र का सबसे फेमस समोसा है जिसका अक्सर आकार बहुत बड़ा होता है। इसे मसालेदार आलू और मटर के मिश्रण से भरा जाता है।
Image credits: pexels
Hindi
वेजिटेबल समोसा
आलू समोसा की तरह ही वेजिटेबल समोसा बनाया जाया है। लेकिन इसमें मिक्स वेज सब्जियां भरी जाती हैं।
Image credits: pexels
Hindi
मीठा समोसा
स्वादिष्ट फिलिंग के साथ मीठा समोसा तैयार किया जाता है। इसमें चीनी, नट्स और सूखे मेवे जैसी मीठी सामग्री होती है।
Image credits: pexels
Hindi
कीमा एंड फिश समोसा
मीट समोसा के समान ही इसमें मसालेदार कीमा और कई जगह पर मसालेदार मछली की फिलिंग का उपयोग किया गया है। यह नॉनवेज लवर्स से लिए सबसे पसंदीदा समोसा है।
Image credits: pexels
Hindi
चीज एंड कोर्न समोसा
चीज कई लोगों का पसंदीदा होता है। ऐसे में चीज समोसा भी बनाया जाता है जिसमें पनीर और कोर्न के साथ फिलिंग की जाती है।
Image credits: pexels
Hindi
दाल एंड प्याज समोसा
इस समोसे में अलग-अलग तरह की दालें भरी जाती हैं जो कि खाने में बहुत क्रिस्पी फ्लेवर देती हैं। व कई जगहों पर प्याज समोसा भी मुख्य रूप खूब पसंद किया जाता है।