Hindi

आलू समोसा

मसालेदार आलू के मिश्रण से भरा सबसे आम और पारंपरिक प्रकार का समोसा। जिसे ज्यादातर जगहों पर बनाया जाता है और ये सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

Hindi

मीट समोसा

यह एक तरह का नॉनवेज समोसा है जिसमें मसालेदार कीमा भरा जाता है। जैसे मीट, बीफ या चिकन भरकर इसे बनाया जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

पनीर समोसा

मसालेदार पनीर और कभी-कभी अन्य सब्जियों के मिश्रण को भरकर खास समोसा तैयार किया जाता है। ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है।

Image credits: pexels
Hindi

पंजाबी समोसा

यह भारत के पंजाब क्षेत्र का सबसे फेमस समोसा है जिसका अक्सर आकार बहुत बड़ा होता है। इसे मसालेदार आलू और मटर के मिश्रण से भरा जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

वेजिटेबल समोसा

आलू समोसा की तरह ही वेजिटेबल समोसा बनाया जाया है। लेकिन इसमें मिक्स वेज सब्जियां भरी जाती हैं।

Image credits: pexels
Hindi

मीठा समोसा

स्वादिष्ट फिलिंग के साथ मीठा समोसा तैयार किया जाता है। इसमें चीनी, नट्स और सूखे मेवे जैसी मीठी सामग्री होती है।

Image credits: pexels
Hindi

कीमा एंड फिश समोसा

मीट समोसा के समान ही इसमें मसालेदार कीमा और कई जगह पर मसालेदार मछली की फिलिंग का उपयोग किया गया है। यह नॉनवेज लवर्स से लिए सबसे पसंदीदा समोसा है।

Image credits: pexels
Hindi

चीज एंड कोर्न समोसा

चीज कई लोगों का पसंदीदा होता है। ऐसे में चीज समोसा भी बनाया जाता है जिसमें पनीर और कोर्न के साथ फिलिंग की जाती है। 

Image credits: pexels
Hindi

दाल एंड प्याज समोसा

इस समोसे में अलग-अलग तरह की दालें भरी जाती हैं जो कि खाने में बहुत क्रिस्पी फ्लेवर देती हैं। व कई जगहों पर प्याज समोसा भी मुख्य रूप खूब पसंद किया जाता है।

Image Credits: pexels