टमाटर की स्लाइस बीच से काटकर उसमें आलू और वेजीस और मसाला भरकर पका लें। टेस्टी स्टफ्ड टोमेटो तैयार हो जाएगा।
पोटैटो पिलो बारिश के दिनों का बेहतरीन स्नैक्स है। आलू के साथ सीजन की वेजीस को मैश कर उसे फ्राई कर दें औऱ टेस्टी पोटैटो पिलो का स्वाद लें।
बारिश के दिनों कॉर्न यानी भुट्टा खाने का मजा दोगुना हो जाता है। हल्का गर्म कॉर्न बारिश के मौसम में स्वाद और बढ़ा देता है।
समोसे तो हर किसी को पसंद होते हैं। आलू, मटर और मसाले को भरकर उसे फ्राई कर दें। टेस्टी समोसे तैयार हो जाते हैं।
पोटैटो वेजीस अपने आप ही भूख बढ़ा देता है। पोटैटो और सब्जी का मिक्सचर भरकर फ्राई करें और टेस्टी पोटैटो वेजींस का आनंद लें।
कोकी से लेकर सेयाल फुल्का तक 8 बेस्ट सिंधी डिश जरूर करें ट्राई
पोहा से लेकर मालपुआ तक यह है MP के 10 सबसे डिलीशियस फूड
आथिया शेट्टी की तरह दिखना है हसीन, Monsoon में पीएं ये DIY कूलर ड्रिंक
मानसून में बिहार के 7 फूड्स का चखें स्वाद, दिल हो जाएगा बाग-बाग