Hindi

लव स्टोरी ही नहीं ये 5 फूड्स भी इंडिया-पाकिस्तान में हैं कॉमन

Hindi

संस्कृति ही नहीं खान-पान में भी हैं समानताएं

भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही तनाव हो। लेकिन साझा इतिहास और संस्कृति हमें एक दूसरे के करीब रखती है। यहां तक की हमारे खान-पान में भी काफी कुछ समानताएं हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कबाब

कबाब भारत -पाक दोनों देशों में बनाया जाता है। इसके कई वैराइटी है जिसे खाकर लोग वाह बोलने से नहीं चूकते हैं। टुंडे कबाब, शामी कबाब ना जाने कितने कबाब दोनों देशों में बनाया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

बिरयानी

बिरयानी के बिना तो दोनों देशों में मनाई जाने वाली सेलिब्रेशन ही अधूरा होता है। ईद हो या दीवाली बिरयानी की खुशबू घरों के अंदर से जरूर आती है। 

Image credits: Getty
Hindi

गोलगप्पा

गोलगप्पा के चाहने वाले जितने भारत में हैं उतने ही पाकिस्तान में। गोलगप्पा के अंदर जब आलू मसाला और खट्टी-मीठी पानी डालकर खाया जाता है तो मानों दो देशों की दीवार टूट जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

समोसा

समोसा भारत और पाकिस्तान दोनों जगहों का पसंदीदा स्नैक है। मैदा आलू मसाले से बना इस डिश के प्रति प्यार दोनों देशों के बीच सरहदों को तोड़ देती है।

Image credits: Getty
Hindi

गुशतबा

गुशतबा एक कश्मीरी डिश है। मीट से बनाए जाने वाले इस डिश को LOC के उस पार भी लोग बड़े चाव से खाते हैं और इस पार के लोगों का भी यह फेवरट है।

Image credits: google
Hindi

फालूदा कुल्फी

दिल्ली में हो या फिर लखनऊ में या फिर पड़ोसी मुल्क के कराची-लाहौर में दूध से बने इस डेजर्ट के चाहने वाले लाखों हैं। 

Image Credits: youtube