Hindi

ब्रेस्टमिल्क बढ़ाने का 3 देसी उपाय,दूध होगा इतना नहीं भूखा रहेगा बच्चा

Hindi

छह महीने तक मां का दूध जरूरी

प्रसव के बाद मां को कम से कम 6 महीने तक शिशु को दूध पिलाना होता है। ब्रेस्‍ट में पर्याप्‍त दूध आने और शिशु का ना सिर्फ पेट भरता है बल्कि पोषक तत्व भी मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रेस्टमिल्क कम आने की शिकायत

कई बार नई मांओं की शिकायत होती है कि उनका दूध कम बन रहा है। जिसकी वजह से बच्चे का पेट नहीं भरता है। उनका विकास प्रभावित होता है।

Image credits: Getty
Hindi

घरेलू उपाय से बढ़ाएं ब्रेस्टमिल्क

कुछ घरेलू उपाय के जरिए ब्रेस्ट मिल्क को बढ़ाया जा सकता है। तो चलिए बताते हैं 3 देसी उपाय जिसके जरिए स्तन में पर्याप्त दूध बन सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

बादाम खजूर का दूध

बादाम और खजूर के दूध से ब्रेस्ट मिल्क बढ़ा जा सकता है। इसके लिए 10 बादाम, 10 खजूर को रात भर भिगो दें। सुबह इसका पेस्ट बना लें। 

Image credits: pexels
Hindi

सुबह और रात बादाम मिल्क का करें सेवन

इसके बाद गुनगुने दूध में केसर और बादाम खजूर का पेस्ट मिला लें। सुबह और रात में इसका सेवन करें।

Image credits: pexels
Hindi

दलिया

दूध वाले दलिया से भी मां का दूध बढ़ता है। 100 ग्राम दलिया को आधे किलो दूध में उबाल कर पका लें। फिर इसमें ड्राई फ्रूट्स डालें। इसके सेवन से भी मां का दूध बढ़ता है।

Image credits: pexels
Hindi

मेथी के बीज

मेथी के दाने भी दूध बढ़ाने में मदद करती है। रात में मेथी का दाना भिगो कर रख दें। सुबह पानी को छान कर पी लें। मेथी की पत्तियों का सेवन भी कर सकती हैं। इससे भी फायदा मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

दूध-जूस और पानी का सेवन खूब करें

स्तनपान कराने वाली महिलाएं ज्यादा पानी, दूध और जूस का सेवन करें। इससे भी ब्रेस्ट मिल्क में इजाफा होता है।

Image credits: Getty

AI ने बताया बरसात के मौसम में इडली बैटर को फर्मेंट करने का आसान तरीका

लव स्टोरी ही नहीं ये 6 फूड्स भी इंडिया-पाकिस्तान में हैं कॉमन

15 मिनट में घर पर बनाएं घी वाली जलेबी, नोट करें झटपट रेसिपी

10 टाइप के समोसा का बारिश में चखें स्वाद, कुछ नाम सुन चौंक जाएंगे आप