Hindi

बेसिल से लेकर मिंट तक 7 पौधे गार्डन में लगाएं, मिलेंगे चमत्कारी फायदे

Hindi

थाइम (Thyme)

थाइम में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी होता है जो रोगो से लड़ने की शक्ति को बढ़ाता है। इसे भी आप डिश में इस्तेमाल करके स्वाद बढ़ा सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

लैवेंडर

लैवेंडर का प्रयोग आप स्वीट डिश के साथ-साथ मसालेदार फूड में भी कर सकते हैं। चाय में भी इसे डालकर पी सकते हैं। ये तनाव कम करने के साथ-साथ आपको रेस्ट जोन में लेकर जाता है।

Image credits: pexels
Hindi

धनिया

धनिया का इस्तेमाल शायद ही किसी किचन में नहीं किया जाता हो। गार्डन में धनिया उपजाना बहुत आसान होता है। यह पाचन बढ़ाने के साथ-साथ डायबिटीज को भी कंट्रोल करता है।

Image credits: pexels
Hindi

बेसिल

बेसिल यानी तुलसी में कई सारे औषधिय गुण पाए जाते हैं।यह फाइबर से भरपूर होता है। खाने में इसका इस्तेमाल करने से वजन कम होता है और पाचन को बढ़ावा देता है।

Image credits: pexels
Hindi

रोज़मेरी

रोज़मेरी में सुगंधित पत्तियां होती हैं जिनका उपयोग खाना पकाने और हर्बल उपचार में किया जा सकता है। ऐसा माना जाता है कि यह मानसिक विकास के लिए सहायक होता है।

Image credits: pexels
Hindi

तेज पत्ता

तेज पत्ता को सेज के नाम से भी जाना जाता है, इसका इस्तेमाल हर घर के किचन में होता है। स्वाद-सुगंध के साथ-साथ यह कई तरह के बीमारियों को दूर रखता है।

Image credits: google
Hindi

पुदीना

पुदीना की पत्तियों पाचन को बढ़ावा देती है। सिरदर्द में राहत देती है और मतली को शांत करती है। आप इसकी चटनी या फिर ड्रिंक में इस्तेमाल कर सकती हैं। चाय में भी डालकर भी ले सकते हैं।

Image credits: pexels

AI के बताएं 10 तरीकों से नकली बादाम की करें पहचान

AI ने बताई 10 तिरंगा कलर डिश, 15 अगस्त पर करें ट्राई

शेफ नहीं AI के बताएं तरीके से बनाएं लौकी का हलवा, नोट करें इजी रेसिपी

मंडे से लेकर सैटरडे तक कैसा हो बच्चों का टिफिन AI ने बताई 6 लंच रेसिपी