Hindi

UP में नकली घी बनाने वाले 5 लोगों को जेल, ऐसे करें इसकी पहचान

Hindi

क्या है पूरा मामला

यह मामला उत्तर प्रदेश बरेली कोर्ट का है, जहां पर अपर जिला जज अरविंद कुमार ने मिलावटी देसी घी बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

Image credits: twitter
Hindi

पांच लोगों को हुई उम्र कैद की सजा

बरेली कोर्ट ने पांच आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और हर एक पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

Image credits: Getty
Hindi

14 साल बाद आया मिलावटखोरी पर फैसला

यह मिलावटखोरों पर अब तक की सबसे बड़ी सजा मानी जा रही है। बता दें कि ये मामला 2009 में दर्ज किया गया था। जिसका फैसला 14 साल बाद आया है।

Image credits: freepik
Hindi

कैसे करें असली और नकली घी की पहचान

इन दिनों बाजारों में असली और नकली घी का खेल चरम पर है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि कैसे आप असली और नकली घी की पहचान कर सकते हैं...

Image credits: freepik
Hindi

लेबल और ब्रांड पर ध्यान दें

घी खरीदने से पहले आप इसकी लेबलिंग को चेक करें और एक सर्टिफाइड ब्रांड का ही घी खरीदें।

Image credits: Getty
Hindi

बनावट और कंसिस्टेंसी करें चेक

घी की बनावट चिकनी और मलाईदार होती है और इसमें से एक बहुत ही भीनी सी सुगंध आनी चाहिए। अगर यह बहुत पतला या बहुत गाढ़ा है तो यह मिलावटी घी हो सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

घी के रंग पर दें ध्यान

घी आमतौर पर गोल्डन ब्राउन यानी कि सुनहरे पीले रंग का होता है। ऐसे घी से सावधान रहे जिसका रंग बहुत पीला या बहुत ज्यादा चमकीला हो।

Image credits: freepik
Hindi

इस तरह करें घी की पहचान

असली घी रूम टेंपरेचर पर semi-solid रहता है और गर्म तापमान पर पिघल जाता है। यदि रूम टेंपरेचर पर भी घी पतला रहे या जम जाए तो यह नकली घी हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

नमक से करें घी की जांच

एक बर्तन में दो चम्मच घी डालें। इसमें आधा चम्मच नमक के साथ दो बूंद हाइड्रोक्लोरिक एसिड मिलाएं। अगर घी लाल रंग का या कोई और रंग का नजर आए तो इसमें मिलावट है।

Image credits: Getty
Hindi

पानी से करें घी की पहचान

एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच घी डालें अगर घी पानी में तैरने लगे तो वह शुद्ध है और अगर डूब जाए तो मिलावटी है।

Image credits: Getty

सरगी में हरियाली तीज पर खाएं 9 Food, व्रत के साथ मिलेगी सेहत भी

पानी जैसी पतली हो गई है दाल, तो इस तरह करें ठीक

बार-बार साबूदाना की खिचड़ी हो जाती है लसलसी, तो इस ट्रिक से करें ठीक

बेसिल से लेकर मिंट तक 7 पौधे गार्डन में लगाएं, मिलेंगे चमत्कारी फायदे