Hindi

केला से बनाएं 7 Desserts, Navratri पर भूल जाएंगे मिठाइयां खाना

Hindi

केला मफिन

केला मफिन एक स्वादिष्ट स्पंजी केक है जो मसले हुए केले, आटे, मक्खन और चीनी के मिश्रण को पकाकर बनाया जाता है। इसमें आप ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

बनाना पुडिंग

अगर आप अपने बच्चे को कुछ हेल्दी और टेस्टी खिलाना चाहते हैं तो बनाना पुडिंग एक हेल्दी ऑप्शन है। इसे आप मिठाई की जगह इस नवरात्रि पर घर में आसानी से बना सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

केला आइसक्रीम

घर पर आइसक्रीम बनाना बहुत ही अच्छा लगता है और इस नवरात्रि में आप केले से बनी आइसक्रीम जरूर आजमाएं। ये खाने में बहुत ही यमी लगती है। 

Image credits: social media
Hindi

बनाना स्मूदी

केले की स्मूदी बनाना बहुत आसान है। केला, दूध, पीनट बटर, शहद और बर्फ के टुकड़े डालकर  एक ब्लेंडर में डालें और इन्हें मिक्स करें। लो आपकी बनाबना स्मूदी तैयार है। 

Image credits: social media
Hindi

बनाना ब्रेड

बनाना ब्रेड रेसिपी बहुत की आसान है और ये आपको तुरंत पसंद आएगी। इसे आप घर में ही पके केले, मैदा, छाछ और चीनी का उपयोग करके तैयार कर सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

केला संडे

यह डिश आपके मीठा खाने की क्रेविंग को खत्म कर सकती है। इस शानदार स्वादिष्ट केला संडे बहुत ही टेस्टी लगता है।

Image credits: social media
Hindi

केला पैनकेक

पैनकेक को फलों के स्वाद के साथ भी स्वादिष्ठ बनाया जा सकता है। केला पैनकेक ऐसी ही एक आसान और टेस्टी रेसिपी है। इसे एकबार घर में जरूर ट्राई करें। 

Image Credits: social media