आलू टिक्की से फ्रेंच फ्राइज तक नवरात्रि में खाएं ये 9 Potato Dishes
Food Oct 11 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Getty
Hindi
व्रत के आलू पराठा
मैश किए हुए आलू की फिलिंग में सेंधा नमक, हरी मिर्च डालकर एक स्टफिंग तैयार करें। व्रत वाले आटे की लोई में बीच में स्टफिंग रखें और इसके पराठे बनाकर घी या तेल से सेंक लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
व्रत की आलू टिक्की
उबले और मसले हुए आलू में सेंधा नमक, जीरा और हरी मिर्च डालकर इसकी पैटीज तैयार कर लें और तवे पर इसे घी के साथ पका लें।
Image credits: Getty
Hindi
व्रत के आलू चिप्स या फ्राइज
आलू की पतली स्लाइसें डीप फ्राई करें और सेंधा नमक डालकर इसे इंजॉय करें। आप इसे फ्रेंच फ्राइज शेप में कट करके पहले ब्लांच करके फ्राई भी कर सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
व्रत की आलू पूरी
कुट्टू या सिंघाड़े जैसे व्रत के आटे में उबले आलू डालें और इसका आटा गूंथकर इसकी छोटी-छोटी पूरियों बनाकर घी या तेल में तल लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
व्रत के आलू पकोड़े
आलू के टुकड़ों को व्रत वाले आटे (कुट्टू, राजगीरा या सिंघाड़े) के घोल में डुबाकर डीप फ्राई करें और इसके पकोड़ों का आनंद लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
आलू टमाटर की सब्जी
आप रोटी या पराठों के साथ आलू और टमाटर को अदरक, हरी मिर्च और व्रत वाले मसालों के साथ पकाकर खा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
आलू जीरा
उबले आलू को जीरा, हरी मिर्च और ताजा धनिये के साथ थोड़ से घी में भून लें। इसे आप फलहारी पराठा या रोटी के साथ खा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
व्रत वाले दही आलू
दही को फेंटकर अलग रखें। कढ़ाई में घी गर्म करें। इसमें जीरा, हरी मिर्च और ताजा धनिया के साथ उबले आलू डालें और दही डालकर इसकी रसीली सब्जी बना लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
व्रत की आलू चाट
उबले हुए आलू छोटा-छोटा काट लें। इसमें सेंधा नमक, भुना जीरा पाउडर, नींबू के रस और खीरा-टमाटर जैसी व्रत में खाने वाली कच्ची सब्जियां डालें और ताजा धनिये और अनार के दानों से सजाएं।