Hindi

दाल-चावल की तरह लजीज हैं ये 7 Rice Combo, इन वैरायटी को भी चखें

Hindi

रसम चावल

साउथ इंडिया में रसम चावल खूब खाया जाता है। यहां तक कि दीपिका पादुकोण का भी ये फेवरेट फूड है। 

Image credits: social media
Hindi

रायता चावल

गर्मी के मौसम में रायता खाने का अपना ही मजा है। इसके साथ चावल खाने से स्वाद दोगुना हो जाता है।इससे शरीर को ठंडक भी मिलती है।

Image credits: social media
Hindi

राजमा चावल

शाकाहारियों के लिए राजमा चावल पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इस प्रोटीन से भरपूर भोजन में ब्लड शुगर के लेवल को बनाए रखने की क्षमता होती है।

Image credits: social media
Hindi

दही चावल

कर्नाटक में इसे मोसरन्ना कहा जाता है। यह व्यंजन पारंपरिक व्यंजनों का एक प्रमुख हिस्सा है। दही-चावल खाने से पाचन मजबूत होता है। साथ ही इम्युनिटी में भी सुधार होता है। 

Image credits: social media
Hindi

कढ़ी चावल

कढ़ी चावल का कहां से आया यह कहना काफ़ी कठिन है लेकिन यह भारत की एक लोकप्रिय डिश है।इसे भोजन के रूप में कई जगहों पर बड़े स्वाद के साथ खाया जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

छोले चावल

छोले-चावल उत्तर भारतीय राज्यों का एक पंसदीदा फूड है। जैसे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में ये सबसे पॉपुलर राइज कॉम्बो में से एक है।

Image credits: social media
Hindi

दाल चावल

दाल-चावल भारत का सबसे सादा, सबसे मशहूर और सबसे प्रचलित भोजन है। इसको बनाना भी आसान होता है और पचाना भी। यहां तक कि दुनिया के वैज्ञानिकों ने भी इसे सबसे अच्छा भोजन माना है।

Image Credits: social media