नवरात्रि में बनाएं संदेश मिठाई, दुर्गा पूजा में लगाएं बंगाली भोग
Food Oct 10 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
दुर्गा पूजा में बनाएं संदेश
अगर आप भी इस मिठाई को घर पर बनाकर खाने का मन बना रहे हैं, तो हम आपको इसकी खास रेसिपी बताते हैं। इस नवरात्रि में दुर्गा पूजा के लिए भी आप ये बंगाली मिठाई बना सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
संदेश की सामग्री
संदेश बनाने के लिए सामग्री में 2 कप पनीर क्रम्बल्ड, 1 कप चीनी पाउडर और 1 टी स्पून इलायची पाउडर सबसे पहले लें।
Image credits: social media
Hindi
फ्रेश पनीर लें
स्वादिष्ट मिठाई संदेश बनाने के लिए सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि पनीर हमेशा अच्छी क्वालिटी का और एकदम सॉफ्ट हो। या फिर दूध से घर में पनीर बनाएं।
Image credits: social media
Hindi
पनीर में चीनी मिलाएं
चाहें तो पनीर को क्यूब्स में काटें और फिर बाद में उन्हें मिक्सर की मदद से पीस सकते हैं। क्रम्ब्लड पनीर को एक प्लेट में निकालें और उसमें स्वादानुसार चीनी पाउडर डालकर मिक्स करें।
Image credits: social media
Hindi
मिश्रण को कड़ाही में पकाएं
अब एक कड़ाही में पनीर और चीनी का मिश्रण डालकर चलाते हुए भूनें। मिश्रण में इलायची पाउडर डालें। इसे तब तक पकाएं जब तक कड़ाही न छोड़ने न लग जाए।
Image credits: social media
Hindi
पकाने के बाद ठंडा होने दें
अब गैस बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें। मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसके बाद इसे कटोरी में डालकर 15 मिनट तक सेट होने के लिए छोड़ दें।
Image credits: social media
Hindi
संदेश को ऐसे सजाएं
तय समय के बाद एक प्लेट में संदेश को निकाल लें। इसे चाहें तो ड्राई फ्रूट्स कतरन से सजा सकते हैं। इसे मनचाहे आकार में काटकर भी सर्व किया जा सकता है।