वर्ल्ड कप देखें और खाएं ये स्नैक्स, क्रिकेट और खाने का मजा होगा दोगुना
Food Oct 09 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:Getty
Hindi
फ्रूट प्लेटर
आप क्रिकेट मैच बिंज वॉच करने के दौरान फ्रूट प्लेटर खा सकते हैं, जिसमें आप वाटरमेलन, पाइनएप्पल, ग्रेप्स, एप्पल और नाशपाती जैसे फ्रूट्स को चाट मसाला डालकर एक फ्रूट चाट बना सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
चिकन विंग्स
अगर आप नॉन वेज खाने के शौकीन है, तो क्रिकेट मैच का लुक उठाते हुए चिकन विंग्स या चिकन पॉपकॉर्न जैसे नॉनवेज स्नैक्स भी ट्राई कर सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
मिनी सैंडविच
वेजिटेबल चीज सैंडविच क्रिकेट मैच देखने के दौरान आप बनाकर आराम से खा सकते हैं। इन्हें पहले से रेडी कर लें और इसपर ग्रीन चटनी या फिर चीज स्प्रेड करें।
Image credits: freepik
Hindi
नाचोज
फिल्मों में तो आपने इंटरवल में खूब सारे नाचोज खाए होंगे, लेकिन इस बार क्रिकेट मैच देखते हुए भी ढेर सारे चीज के साथ आप नाचोज बना सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
मिनी पिज़्ज़ा
बिंज वॉच करते हुए पिज़्ज़ा खाने का अपना अलग ही मजा होता है, लेकिन स्नैक्स के लिए आप छोटे-छोटे मिनी पिज़्ज़ा घर में बना सकते हैं या फिर बाहर से भी ऑर्डर कर सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
पॉपकॉर्न
बिंज वॉच के लिए क्लासिक कांबिनेशन पॉपकॉर्न है, लेकिन इस बार क्रिकेट मैच देखते हुए प्लेन पॉपकॉर्न खाने की जगह आप कैरेमलाइज पॉपकॉर्न या चीज पॉपकॉर्न बना सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
समोसा
बिंज वॉच करते हुए अगर आप इंडियन स्नैक्स का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो समोसे से बेहतर और क्या हो सकता है। आप आलू और मटर की स्टफिंग करके पहले से ही समोसे रेडी करके रख सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
बेक्ड चिप्स और डिप
क्रिकेट मैच देखते हुए अपनी सेहत का भी ख्याल रखें और घर पर केले या फिर आलू के बेक्ड चिप्स बनाएं और इसके साथ सालसा या फिर सार क्रीम डिप तैयार करें।