Hindi

वर्ल्ड कप देखें और खाएं ये स्नैक्स, क्रिकेट और खाने का मजा होगा दोगुना

Hindi

फ्रूट प्लेटर

आप क्रिकेट मैच बिंज वॉच करने के दौरान फ्रूट प्लेटर खा सकते हैं, जिसमें आप वाटरमेलन, पाइनएप्पल, ग्रेप्स, एप्पल और नाशपाती जैसे फ्रूट्स को चाट मसाला डालकर एक फ्रूट चाट बना सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

चिकन विंग्स

अगर आप नॉन वेज खाने के शौकीन है, तो क्रिकेट मैच का लुक उठाते हुए चिकन विंग्स या चिकन पॉपकॉर्न जैसे नॉनवेज स्नैक्स भी ट्राई कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

मिनी सैंडविच

वेजिटेबल चीज सैंडविच क्रिकेट मैच देखने के दौरान आप बनाकर आराम से खा सकते हैं। इन्हें पहले से रेडी कर लें और इसपर ग्रीन चटनी या फिर चीज  स्प्रेड करें।

Image credits: freepik
Hindi

नाचोज

फिल्मों में तो आपने इंटरवल में खूब सारे नाचोज खाए होंगे, लेकिन इस बार क्रिकेट मैच देखते हुए भी ढेर सारे चीज के साथ आप नाचोज बना सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

मिनी पिज़्ज़ा

बिंज वॉच करते हुए पिज़्ज़ा खाने का अपना अलग ही मजा होता है, लेकिन स्नैक्स के लिए आप छोटे-छोटे मिनी पिज़्ज़ा घर में बना सकते हैं या फिर बाहर से भी ऑर्डर कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

पॉपकॉर्न

बिंज वॉच के लिए क्लासिक कांबिनेशन पॉपकॉर्न है, लेकिन इस बार क्रिकेट मैच देखते हुए प्लेन पॉपकॉर्न खाने की जगह आप कैरेमलाइज पॉपकॉर्न या चीज पॉपकॉर्न बना सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

समोसा

बिंज वॉच करते हुए अगर आप इंडियन स्नैक्स का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो समोसे से बेहतर और क्या हो सकता है। आप आलू और मटर की स्टफिंग करके पहले से ही समोसे रेडी करके रख सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

बेक्ड चिप्स और डिप

क्रिकेट मैच देखते हुए अपनी सेहत का भी ख्याल रखें और घर पर केले या फिर आलू के बेक्ड चिप्स बनाएं और इसके साथ सालसा या फिर सार क्रीम डिप तैयार करें।

Image credits: freepik

ना आग-ना तेल इस तरह बनाएं बिहारी नाश्ता, हेल्थ को देगा बेहतरीन फायदे

Foodie छो? गुजरात के 7 बेस्ट फूड नहीं खाए तो क्या खाया

बिल्ली की Potty से बनती है दुनिया की सबसे महंगी कॉफी, कीमत हाई-फाई

ऐसे बनाएं सुपर सॉफ्ट दही वड़े, खाकर पड़ोसन पूछेगी रेसिपी