Foodie छो? गुजरात के 7 बेस्ट फूड नहीं खाए तो क्या खाया
Food Oct 07 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
मेथी मुठिया
अगर आप स्नैक्स खाने के शौकीन हैं, तो एक बार आपको गुजरात की मेथी मुठिया जरूर ट्राई करनी चाहिए। गुजरात में मेथी के दानों से बना ये स्नैक चाय के साथ काफी पसंद किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
उंधियू
उंधियू गुजरात की एक पारंपरिक डिश है, जिसे मुख्य तौर पर रोटी, पराठे आदि के साथ खाया जाता है। इसे कई सब्ज़ियों को मिलाकर तैयार किया जाता है। यह हेल्थ के लिए भी बहुत लाभदायक है।
Image credits: social media
Hindi
आलू वड़ी
यह गुजरात और महाराष्ट्र में खाया जाने वाला प्रमुख व्यंजन है, जो ना सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि सेहत से भी भरपूर है। इसे अरबी के पत्ते और बेसन से तैयार किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
खांडवी
खांडवी को लोग स्नैक्स के तौर पर खाना ज्यादा पसंद करते हैं, जो बेसन से तैयार किया जाता है। यह खाने में बहुत सॉफ्ट होता है।
Image credits: social media
Hindi
हांडवो
जब गुजरात के फेमस फूड में हांडवो को शामिल नहीं किया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता। आपको बता दें कि हांडवो गुजरात का एक नमकीन व्यंजन है, जिसे आप नमकीन केक भी कह सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
ढेबरा
बाजरे और मेथी से तैयार ढेबरा गुजरात का फेमस फूड है। ये दिखने में पकौड़े जैसा दिखाई देता है। अगर आप चाय के साथ कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो आपके लिए ढेबरा बेस्ट ऑप्शन है।
Image credits: social media
Hindi
ढोकला
गुजरातियों के साथ भारत के सभी लोगों की पहली प्राथमिकता खमन ढोकला है। यह यह दिखने में नॉर्मल ढोकले के जैसा ही होता है। लेकिन यह खाने में अधिक मुलायम और स्वादिष्ट होता है।