Hindi

Foodie छो? गुजरात के 7 बेस्ट फूड नहीं खाए तो क्या खाया

Hindi

मेथी मुठिया

अगर आप स्नैक्स खाने के शौकीन हैं, तो एक बार आपको गुजरात की मेथी मुठिया जरूर ट्राई करनी चाहिए। गुजरात में मेथी के दानों से बना ये स्नैक चाय के साथ काफी पसंद किया जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

उंधियू

उंधियू गुजरात की एक पारंपरिक डिश है, जिसे मुख्य तौर पर रोटी, पराठे आदि के साथ खाया जाता है। इसे कई सब्ज़ियों को मिलाकर तैयार किया जाता है। यह हेल्थ के लिए भी बहुत लाभदायक है।

Image credits: social media
Hindi

आलू वड़ी

यह गुजरात और महाराष्ट्र में खाया जाने वाला प्रमुख व्यंजन है, जो ना सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि सेहत से भी भरपूर है। इसे अरबी के पत्ते और बेसन से तैयार किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

खांडवी

खांडवी को लोग स्नैक्स के तौर पर खाना ज्यादा पसंद करते हैं, जो बेसन से तैयार किया जाता है। यह खाने में बहुत सॉफ्ट होता है। 

Image credits: social media
Hindi

हांडवो

जब गुजरात के फेमस फूड में हांडवो को शामिल नहीं किया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता। आपको बता दें कि हांडवो गुजरात का एक नमकीन व्यंजन है, जिसे आप नमकीन केक भी कह सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ढेबरा

बाजरे और मेथी से तैयार ढेबरा गुजरात का फेमस फूड है। ये दिखने में पकौड़े जैसा दिखाई देता है। अगर आप चाय के साथ कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो आपके लिए ढेबरा बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: social media
Hindi

ढोकला

गुजरातियों के साथ भारत के सभी लोगों की पहली प्राथमिकता खमन ढोकला है। यह यह दिखने में नॉर्मल ढोकले के जैसा ही होता है। लेकिन यह खाने में अधिक मुलायम और स्वादिष्ट होता है।

Image credits: social media

बिल्ली की Potty से बनती है दुनिया की सबसे महंगी कॉफी, कीमत हाई-फाई

ऐसे बनाएं सुपर सॉफ्ट दही वड़े, खाकर पड़ोसन पूछेगी रेसिपी

मशहूर है भारत में 5 राज्यों की कढ़ी, जानें अलग-अलग Kadhi Recipes

देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी, चाउमीन की ये 5 रेसिपी करेंगे ट्राई