मशहूर है भारत में 5 राज्यों की कढ़ी, जानें अलग-अलग Kadhi Recipes
Food Oct 06 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
5 सबसे फेमस कढ़ी
भारत में कढ़ी बड़े स्वाद से खाई जाने वाली सब्जी है। यहां जानें भारत के अलग-अलग राज्यों में मिलने वाली 5 अलग-अलग तरह की सबसे फेमस कढ़ी के बारे में।
Image credits: social media
Hindi
गढ़वाली कढ़ी
गढ़वाली कढ़ी थोड़ी अलग होती है। इसमें बेसन की जगह बाजरे का इस्तेमाल किया जाता है, जो सेहतमंद और स्वादिष्ट होता है। बाजरे में दही मिलाकर इसका घोल तैयार करके मसालों के साथ पकाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थानी कढ़ी
इस कढ़ी में आपको राजस्थानी स्वाद का भरपूर मजा मिलता है। दही, बेसन, हल्दी और नमक के साथ बनीं कढ़ी में सूखी लाल मिर्च, जीरा और मेथी का तड़का लगाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
महाराष्ट्रीयन कढ़ी
चावल के साथ महाराष्ट्रीयन कढ़ी का कॉम्बिनेशन कमाल का होता है। एक पैन में मेथी, हींग, कड़ी पत्ता, अदरक-लहसुन का पेस्ट और मिर्च डालकर भूनें और इसमें दही व बेसन का घोल डालकर पका लें।
Image credits: social media
Hindi
गुजराती कढ़ी
गुजराती कढ़ी थोड़ी लाइट होती है। इसमें दही, अदरक, गुड़, करी पत्ते और हींग का इस्तेमाल होता है। कढ़ी में राई और मिर्च का तड़का लगाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
पंजाबी कढ़ी
पंजाबी कढ़ी को बेसन, दही और कई मसालों के साथ बनाया जाता है। जिसमें प्याज या मेथी के पकौड़े भी होते हैं। लोग चावल व रोटी दोनों के साथ पंजाबी कढ़ी का मजा लेते हैं।