देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी, चाउमीन की ये 5 रेसिपी करेंगे ट्राई
Food Oct 03 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:pexels
Hindi
चाउमीन की बढ़ रही लोकप्रियता
समोसा, चाट, गोलगप्पा की लोकप्रियता को चाउमीन टक्कर दे रहा है। हर गली मोहल्ले में स्ट्रीट फूड के रूप में यह भी एक विकल्प बन गया है।
Image credits: freepik
Hindi
वेजिटेबल चाउमीन
वेजिटेबल चाउमीन बच्चे और बड़े दोनों को पसंद आती है। प्याज, शिमला मिर्च, मशरूम और गाजर को स्टिर फ्राई करके उबले हुए चाउमीन डालिए। फिर सॉस डालकर इसे हल्का फ्राई कीजिए।
Image credits: Getty
Hindi
चिकन चाउमीन
चिकन चाउमीन बनाने के लिए सबसे पहले उबले हुए बोलनेस चिकन को हल्का फ्राई कीजिए। फिर इसमें उबला हुआ चाउमीन ,सोया सॉस, सिरका और मिर्च सॉस मिलाकर हल्का स्टिर फ्राई कीजिए।
Image credits: Getty
Hindi
एग चाउमीन
प्रोटीन से भरा चाउमीनआसानी से बना सकते हैं। अंडा की भुर्जी बनाइए। फिर कुछ सब्जियों को हल्का रोस्ट करके उबले हुए नूडल्स मिलाएं। अंडा भुर्जी के साथ सारे सॉस इसमें डालकर मिलाएं।
Image credits: freepik
Hindi
पनीर चाउमीन
प्रोटीन से भरपूरपनीर को शामिल करके अपने चाउमीन गेम को बेहतर बनाएं। चाउमीन में वेजिटेबल के साथ कच्चा या फिर हल्का फ्राई पनीर को मिलाएं। सारे सॉस डालकर गर्मा-गरम इसका स्वाद लें।
Image credits: freepik
Hindi
प्रॉन चाउमीन (prawn)
अगर मछली के शौकीन है तो प्रॉन चाउमीन बना सकते हैं। प्रॉन को अलग से क्रिस्पी तल लें। फिर चाउमीन बनाकर इसमें डालें और फिर सॉस डालकर मिला लें।