Hindi

मुंह में मक्खन की तरह पिघल जाएगा मालपुआ, बैटर में मिलाएं बस ये एक चीज

Hindi

मालपुआ एक फेमस स्वीट डिश

मालपुआ चीनी की चाशनी में डूबा हुआ एक मीठा डीप-फ्राइड स्वीट है। सैकड़ों सालों से इसे खास अवसरों पर बनाते है। तो चलिए बताते हैं मालपुआ बनाने की आसान रेपिसी।

Image credits: youtube
Hindi

मालपुआ बनाने के लिए सामग्री

मैदा या गेहूं का आटा-3 कटोरी

सूजी-1 कटोरी

चीनी-2 कप

ईलायची पाउडर-1 छोटी चम्मच

सौंफ पाउडर-1 चम्मच

खाने वाला सोडा-एक चुटकी

मलाई -2 चम्मच

ड्राई फ्रूट्स- 3 बारीक कटी हुई

दूध-1 गिलास

तेल

Image credits: youtube
Hindi

बनाने की विधि, स्टेप-1

मालपुआ बनाने के लिए सबसे पहले बाउल में मैदा और सूजी को अच्छी तरह मिला लें। फिर इलायची पाउडर, सौंफ पाउडर और सोडा डालकर मिलाएं। सोडा डालने से मालपुआ सॉफ्ट बनता है।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-2

मैदा-सूजी के मिश्रण में दूध मिलाकर बैटर तैयार कर लें। फिर इसमें मलाई डाले और अच्छी तरह फेट लें। ध्यान रहें इसमें कोई गांठ ना रहें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-3

चाशनी बनाने के लिए एक बर्तन में एक कप चीनी और एक कप पानी डाल कर उबालें। एक तार वाली चाशनी बना लें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-3

मालपुआ तलने के लिए नॉन स्टीक पेन में तेल को अच्छी तरह गर्म करें। तेल जब अच्छी तरह गर्म हो जाए तो बैटर को एक धार में डालें। इसे अच्छे से सुनहरा रंग आने तक पकाना है।

Image credits: Getty
Hindi

स्टेप-4

डीप फ्राई मालपुआ को तेल से निकाल लें और फिर चाशनी में अच्छी तरह डूबा दें। जब मालपुआ चाशनी को अच्छी तरह सोख लें तो उसे निकाल लें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-5

मालपुआ को एक प्लेट में रखें और उपर से कटी हुई ड्राई फ्रूट्स डाले। आप इसे रबड़ी के साथ भी परोस सकते हैं या फिर ऐसे ही इसे खाएं।

Image Credits: Getty