Hindi

रोड ट्रिप के दौरान 8 हेल्दी स्नैक्स रखें पास, नहीं खराब होगी सेहत

Hindi

ट्रेल मिक्स

संतुलित और ऊर्जा बढ़ाने वाले नाश्ते के लिए ड्राई फ्रूट्स, सीड्स और थोड़ी सी डार्क चॉकलेट मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इसे अपने साथ सफर में ले जाएं।

Image credits: freepik
Hindi

हम्मस (Hummus) और सब्जियां

पहले से कटी हुई सब्जियां जैसे गाजर , खीरे के टुकड़े और बेल मिर्च के स्ट्रिप्स को अलग-अलग ह्यूमस कप के साथ मिलाकर एक पौष्टिक और कुरकुरा स्नैक बना सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

उबले अंडे

हार्ड-उबले अंडे प्रोटीन का एक बड़ा स्रोत हैं और इन्हें पहले से तैयार किया जा सकता है। अतिरिक्त स्वाद के लिए थोड़ा नमक और काली मिर्च या अपना पसंदीदा मसाला छिड़कें।

Image credits: freepik
Hindi

पॉपकॉर्न

एयर-पॉप्ड पॉपकॉर्न एक कम कैलोरी वाला होल ग्रेन वाला स्नैक है। सफर के दौरान इसे भी आप अपने साथ रख सकते हैं। कहीं भी पेट खाली हो इसे खा लें।

Image credits: freepik
Hindi

घर पर बने एनर्जी बार

नट्स, बीज, सूखे फल और थोड़े से शहद या नट बटर से अपने खुद के एनर्जी बार बनाएं। इससे आप एक्स्ट्रा शुगर खाने से बच सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

स्ट्रिंग चीज़

स्ट्रिंग चीज़ या चीज़ स्टिक सुविधाजनक होते हैं और कैल्शियम और प्रोटीन प्रोवाइड कराते हैं।

Image credits: social media
Hindi

होल ग्रेन क्रैकर

होल ग्रेन क्रैकर फाइबर का अच्छा सोर्स है। अतिरिक्त पोषण के लिए इन्हें कुछ पनीर या नट बटर के साथ मिलाएं। इसे भी सफर पर आराम से कैरी कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

मफिन

अपनी यात्रा से पहले होल ग्रेन फल और नट्स के साथ हेल्दी मफिन बनाएं। इन्हें खाना आसान है और ये पेट भरने वाला नाश्ता हो सकते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

सैंडविच

होल ग्रेन ब्रेड के साथ सब्जी, हम्मस के साथ सैंडविच बनाए। इसे कुलर बैग में पैक करें। सफर के दौरान ना सिर्फ ये पेट भरेगा, बल्कि हेल्दी भी रहेगा।

Image credits: pixels

सुबह भूलकर भी ना खाएं ये 7 Break Fast, बढ़ जाएगा वजन

Pitru Paksha 2023: पितरों को लगाएं खीर का भोग, नोट करें आसान रेसिपी

कढ़ी बनाते समय बेसन में मिलाएं एक चीज, रुई सी सॉफ्ट बनेगी पकौड़ी

8 हाई प्रोटीन ब्रेकफास्ट खाते ही वजन होगा कम, कमर हो जाएगी पतली