Hindi

Pitru Paksha 2023: पितरों को लगाएं खीर का भोग, नोट करें आसान रेसिपी

Hindi

श्राद्ध पक्ष में खीर बनाने की परंपरा

पूर्वजों को श्राद्ध के दौरान खीर बनाने की परंपरा रही है। पितृ पक्ष में खीर का भोग जरूर लगाना चाहिए। तो चलिए बताते हैं झटपट कैसे टेस्टी खीर बना सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

खीर बनाने के लिए सामग्री

1/2 कप बासमती चावल

1 लीटर फुल क्रीम दूध

1/2 कप चीनी

1/2 चम्मच इलायची पाउडर

एक चुटकी केसर के धागे (1 चम्मच गर्म दूध में भिगोए हुए)

एक मुट्ठी कटे हुए मेवे (बादाम, पिस्ता, काजू)

1 चम्मच घी

Image credits: freepik
Hindi

खीर बनाने की विधि स्टेप-1

चावल को तब तक अच्छी तरह धोएं जब तक पानी साफ न निकल जाए। चावल को लगभग 30 मिनट के लिए पानी में भिगो दें। फिर छानकर अलग रख दें।

Image credits: Getty
Hindi

स्टेप-2

एक भारी तले वाली कढ़ाई या बर्तन में घी गर्म करें। छाने हुए चावल डालें और धीमी आंच पर 2-3 मिनट तक भूनें जब तक कि चावल थोड़ा पारदर्शी न हो जाए।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप-3

एक पैन में दूध को उबाल आने तक गर्म करें। फिर इसमें भूने हुए चावल को डालकर पकाएं।इस प्रक्रिया में लगभग 30 मिनट लग सकते हैं जब तक कि चावल पूरी तरह से पक न जाए और दूध गाढ़ा न हो जाए।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप-4

चावल-दूध के मिश्रण में चीनी, इलायची पाउडर और केसर भिगोया हुआ दूध मिलाएं। अच्छी तरह हिलाएं और धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाते रहें जब तक कि खीर और गाढ़ी न हो जाए।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप-5

कटे हुए मेवे और किशमिश को डालें और 5 मिनट तक पकाएं। फिर इसे आंच से उतारकर ठंडा होने दें। ड्राई फ्रूट्स के टुकड़े से गार्निस करें और पितरों को भोग लगाएं।

Image credits: Getty

कढ़ी बनाते समय बेसन में मिलाएं एक चीज, रुई सी सॉफ्ट बनेगी पकौड़ी

8 हाई प्रोटीन ब्रेकफास्ट खाते ही वजन होगा कम, कमर हो जाएगी पतली

लासानिया से बिरयानी तक, Sunday Dinner के लिए बेस्ट हैं ये 8 Food Idea

10 दिनों तक फ्रेश रहेंगे पीले-पीले केले बस इस तरह से इन्हें करें स्टोर