Coffee और Tea में क्या है ज्यादा खतरनाक? यहां जानें
Food Oct 01 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
कैफीन
कैफीन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक होती है। 400 ग्राम कैफीन हेल्दी होता है अगर आप इससे ज्यादा पीते हैं तो यह सेहत के लिए हानिकारक है।
Image credits: social media
Hindi
एंटीऑक्सीडेंट्स
चाय और कॉफी दोनों एंटीऑक्सिडेंट होते हैं जो कई तरह के नुकसान से हमें बचाती हैं। साथ ही कई तरह के बीमारियों को फैलने से रोकती है।
Image credits: social media
Hindi
एनर्जी लेवल
चाय में कैफीन की कम लेकिन L-theanine भरपूर होता है। रिसर्च कहती है कि आप चाय पीते हैं तो इसमें पाए जाने वाले L-theanine को कैफीन के साथ पीने से आप सजग, फोक्स्ड और जगे रहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
वजन कम
कई रिसर्च के मुताबिक कैफीन में 3-13 प्रतिशत तक कैलोरी होती है, जो फैट बर्न करती है। अगर आप वजन घटाने की सोच रहे है तो कॉफी पीना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद है।
Image credits: social media
Hindi
दांतों पर असर
कॉफी से ज्यादा चाय आपके दातों पर बुरा असर डालता है। यह आपके दांतों को सफेद से पीला कर देता है। इसलिए इसकी क्वांटिटी पर ध्यान रखें।
Image credits: social media
Hindi
चाय या कॉफी?
चाय या कॉफी, दोनों की ज्यादा मात्रा आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक है। इसलिए बहुत की कम मात्रा में दोनों का सेवन करना चाहिए। ये सेहत के लिए नुकसान दायक हैं।