Hindi

पीने के हैं शौकीन, तो Asia के TOP 10 Bars के नाम होने चाहिए पता

Hindi

1.कोआ (Coa)

हांगकांग स्थित कोआ बार एशिया में नंबर एक बार है। यह अपने इंटीरियर डिजाइन और कॉकटेल के लिए फेमस है।

Image credits: @demo
Hindi

2.जिगर एंड पोनी (Jigger & Pony )

सिंगापुर स्थित जिंगर एंड पोनी बार दूसरे नंबर पर है। क्लासिक कॉकेटल और इनोवेटिव मेन्यू के लिए फेमस है। खूबसूरत एंबिएंस में आप यहां घंटों गुजार सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

3.बीकेके सोशल क्लब (BKK Social Club)

बीकेके सोशल क्लब बैंकॉक में मौजूद है। एशिया के लिस्ट में यह तीसरे नंबर पर है।कॉकटेल मेनू, रुफ टॉप व्यू, म्यूजिक के लिए यह बार फेमस है।

Image credits: Instagram
Hindi

4.बार बेनफिडिच (Bar Benfiddich)

जापान के टोकियो में स्थिति बार बेनफिडिच कई प्रकार के हर्बस और होम स्पिरिट से बने अपने अनूठे कॉकटेल के लिए फेमस है।

Image credits: Instagram
Hindi

5.जेस्ट (Zest )

दक्षिण कोरिया के सियोल में स्थित जेस्ट बार एशिया में काफी फेमस है। यहां देश विदेश के लोग ड्रिंक के साथ खूबसूरत लम्हा गुजारने आते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

6.ट्रॉपिक सिटी (Tropic City)

बैंकॉक में ट्रॉपिक सिटी है, यह भी काफी फेमस है। क्लासिक ड्रिंक और बेहतरीन लोकेशन के लिए यह बार काफी फेसम है। अंदर की सजावट देखने लायक है।

Image credits: Instagram
Hindi

7.नटमेग एंड क्लोव (Nutmeg & Clove)

सिंगापुर स्थित नटमेग एंड क्लोव एशिया के फेमस बार में से एक है। जायफल और लौंग से बना कॉकटेल इस बार का सिग्नेंचर ड्रिंक है।

Image credits: Instagram
Hindi

8.अर्गो (Argo)

हांगकांग स्थित Argo बार काफी फेमस है। क्रिएटिव कॉकटेल और बेहतरीन इंटीरियर के लिए यह काफी फेमस है।

Image credits: Instagram
Hindi

9.डार्कसाइड (darkside)

हांगकांग स्थित डार्कसाइड बार को भी एशिया के टॉप टेन लिस्ट में शामिल किया गया है। यहां दिन हो या फिर रात हमेशा शराब की महफिल सजी रहती है।

Image credits: Instagram
Hindi

10.सागो हाउस (Sago House)

सिंगापुर स्थित सागो हाउस भी एशिया के टॉप टेन लिस्ट में 10वें नंबर पर है। सिंगापुर हो या फिर बाहर से आए लोग एक बार इस बार में जाकर ड्रिंक जरूर करते हैं।

Image credits: Instagram

मुंह में मक्खन की तरह पिघल जाएंगे मालपुआ, बैटर में मिलाएं बस ये एक चीज

दाल बाटी से लेकर गट्टे की सब्जी तक, ये है Rajasthan के 10 फेमस डिश

Coffee और Tea में क्या है ज्यादा खतरनाक? यहां जानें

मुंह में घुलेंगे रुई जैसे सॉफ्ट लौकी कोफ्ते, 10 मिनट में बनाएं Recipe