बिल्ली की Potty से बनती है दुनिया की सबसे महंगी कॉफी, कीमत हाई-फाई
Food Oct 07 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
वर्ल्ड की सबसे महंगी कॉफी
क्या आपको पता है कि दुनिया की सबसे महंगी कॉफी कैसे बनती है? वर्ल्ड की सबसे महंगी कॉफी दुनिया में Kopi Luwak या Civet Coffee के नाम से मशहूर है, जिसे बिल्ली की पॉटी से बनाते है।
Image credits: social media
Hindi
खास तरह की बिल्ली
जी हां बिल्ली की पॉटी से! इस कॉफी का स्वाद जायकेदार होता है और इसकी कीमत भी बहुत हाई फाई होती है। इसके लिए Asian Palm Civet (एक तरह की बिल्ली) का उपयोग किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
कॉफी बनाने की लंबी प्रोसेस
इस कॉफी को बनाने की प्रोसेस काफी लंबी होती है, इसलिए इसकी कीमत भी आसमान छूती है। इसका उत्पादन सुमात्रा के इंडोनेशियाई द्वीप पर किया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
बिल्ली के अंदर बनती है कॉफी
कॉफी के बीजों को पाम सिवेट को खिलाया जाता है और उसके बाद आंतो में जाकर ये फॉर्मेट होने लगते हैं। बाद में मल से कॉफी बीन्स को निकालकर साफ करके धूप में सुखाया जाता है।
Image credits: social media
Hindi
एक कप की कीमत
अब भारत की भी एक कंपनी ने इस अनोखी कॉफी का उत्पादन शुरू कर दिया है। इस कॉफी के एक कप की कीमत 11 हजार रुपए होती है।
Image credits: social media
Hindi
इतनी है पैकेट कीमत
भारत में ये कॉफी 8000 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है, जबकि खाड़ी देशों और यूरोपीय देशों में इसकी कीमत 20,000-25,000 रुपये प्रति किलोग्राम है।