Hindi

ऐसे बनाएं सुपर सॉफ्ट दही वड़े, पड़ोसन पूछेगी रेसिपी

Hindi

सॉफ्ट दही वड़ा बनाना कितना आसान?

दही वड़ा खाने में काफी मजा आता है। इसे बनाना आसान है, लेकिन बहुत कम लोगों के हाथों का बना दही वड़ा सॉफ्ट होता है। तो चलिए बताते हैं कि सॉफ्ट और फूले हुए वड़े कैसे आप बना सकते हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

वडे बनाने के लिए सामग्री

उड़द दाल 250 ग्राम, अदरक कद्दूकस किया हुआ, काली मिर्च 1/2 टीस्पून, हरी मिर्च बारीक कटी हुई, चुटकी भर खाने वाला सोडा, तलने के लिए तेल।

Image credits: Getty
Hindi

दही तैयार करने के लिए सामग्री

250 ग्राम फेटा हुआ दही, लाल मिर्च 1/2 टीस्पून, भुना पिसा जीरा 1/2 टीस्पून, इमली की खट्टी-मीठी चटनी, हरी चटनी, काला नमक स्वादानुसार, हरा धनिया कटा हुआ

Image credits: Getty
Hindi

बनाने की विधि स्टेप-1

सबसे पहले रातभर उड़द की दाल को भिगोकर रख दें। अगले दिन दाल को मिक्सर में दरदरा पीस लें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-2

उड़द के पेस्ट को अच्छी तरह फेटें। फिर इसमें कटी हरी मिर्च, अदरक, नमक और सोडा डालकर मिलाए।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-3

कड़ाही में तेल डालकर मीडियम आंच पर गरम करें। जब तेल गरम होजाए तो पेट का थोड़ा-सा हिस्सा लेकर गोल शेप में वड़े बनाकर, वड़ों को तेल में सुनहरा होने तक फ्राई कर लें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-4

अब एक बर्तन में गुनगुना पानी लें और फ्राइड वड़ों को इसमें डालते जाएं। जब वो नरम हो जाए तो उसे निकालकर हथेलियों के बीच में रखकर हल्का दबाकर पानी निकाल लें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-5

दही को एक बड़े बर्तन में लें। उसमें जीरा पाउडर, नमक, लाल मिर्च , इमली की चटनी, हरी चटनी डालकर मिलाएं। फिर में वड़ों को डालें। सर्व करने के दौरान कटी हरी धनिया से गार्निश करें।

Image Credits: Getty