Hindi

ना आग-ना तेल इस तरह बनाएं बिहारी नाश्ता, हेल्थ को देगा बेहतरीन फायदे

Hindi

ट्राई करें ये बिहारी नाश्ता

दही चिवड़ा एक फेमस बिहारी डिश है, जो पोहा को दही और सादे मसालों के साथ मिलाकर बनाया जाता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऐसे बनाएं दही चिवड़ा

सामग्री- एक कप पोहा, एक कप दही, बारीक कटी हुई प्याज, टमाटर, खीरा, हरी मिर्च, धनिया पत्ती ,नमक स्वाद अनुसार, चाट मसाला।

Image credits: freepik
Hindi

दही चूड़ा बनाने की रेसिपी

सबसे पहले पोहे को धोकर कुछ मिनट के लिए अलग रख दें। एक बाउल में दही निकले और अच्छी तरह से फैट लें। इसमें पोहा और अपने पसंद की सब्जी और मसाले डाले और इसका आनंद लें।

Image credits: Getty
Hindi

दही चिवड़ा खाने के फायदे

प्रोटीन से भरपूर

दही प्रोटीन का एक अच्छा सोर्स है, जो मांसपेशियों की मरम्मत करता है और हड्डियों को मजबूत बनाता है।

Image credits: freepik
Hindi

विटामिन और खनिजों से भरपूर

दही कैल्शियम, विटामिन बी12, राइबोफ्लेविन और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व देता है, जो हमारी ओवरऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद है।

Image credits: Getty
Hindi

पाचन को बढ़ावा दें

दही और पोहा पचाने में आसान होता है, जिससे खराब पाचन तंत्र वाले लोगों के लिए यह एक अच्छा विकल्प बन जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

वेट लॉस में मदद करें

दही चिवड़ा में कैलोरी बहुत कम होती है, जो इसे हल्के नाश्ते का विकल्प बनाती है और इसमें 1 बूंद भी तेल भी नहीं डाला जाता है। जिससे ये वेट लॉस के लिए फायदेमंद होता है।

Image credits: freepik
Hindi

भूख को कंट्रोल करने में मदद करें

दही में मौजूद प्रोटीन भूख को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है और आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करा सकता है, जिससे आप ओवरईटिंग से बच सकते हैं।

Image credits: freepik

Foodie छो? गुजरात के 7 बेस्ट फूड नहीं खाए तो क्या खाया

बिल्ली की Potty से बनती है दुनिया की सबसे महंगी कॉफी, कीमत हाई-फाई

ऐसे बनाएं सुपर सॉफ्ट दही वड़े, खाकर पड़ोसन पूछेगी रेसिपी

मशहूर है भारत में 5 राज्यों की कढ़ी, जानें अलग-अलग Kadhi Recipes