world cup 2023:घर पर दें मैच की पार्टी, बनाएं ये 10 Finger foods
Food Oct 10 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Getty
Hindi
डेविल्स एग
उबले हुए अंडे का पीला भाग निकाल लें। फिर इसे अच्छी तरह फेंट लें। इसमें म्यूनिज, मस्टर्ड सॉस और हर्बस डालकर मिला लें। फिर अंडे के खाली भाग में इसे भर दें। खाने में ये काफी यमी लगता
Image credits: social media
Hindi
भरवां मशरुम
मशरुम के तने को हटा दें। अच्छी तरह इसे धो दें। फिर चीज़ लहसुन और हर्ब डालकर इसे रोस्ट कर लें या फिर अवन में रखकर अच्छी तरह बेक कर लें। ये खाने में काफी टेस्टी होता है।
Image credits: social media
Hindi
Mini Caprese skewers
इस स्नैक को बनाना बहुत आसान है। मोजरेला चीज़ के छोटे-छोटे बॉल लें। इसे स्टिक में डाले और चेरी टैमटो काटकर इसके ऊपर नीचे लगाएं। फिर बेसिल लीफ और थोड़ा सा हर्ब का छिड़काव करें।
Image credits: social media
Hindi
मिनी पिज्जा बाइट्स
इंग्लिश मफिन, बैगूएट स्लाइस या पिज्जा आटा का उपयोग करके मिनी पिज्जा बनाएं और उनके ऊपर सॉस, पनीर और अपनी पसंदीदा टॉपिंग डालें।
Image credits: pexels
Hindi
वेजिटेबल स्प्रिंग रोल
मशरुम, प्याज, गाजर, पत्तागोभी को पतले-पतले पीस में काटकर हल्का भून लें। इसमें नूडल्स डाले और फिर रेडीमेड शीट में लपेटकर डीप फ्राई कर लें।
Image credits: freepik
Hindi
चिकन विंग
चिकन विंग को फेवरेट बारबेक्यू सॉस में मैरिनेट करें। फिर इसे अवन में बेक करें या फिर डीप फ्राई करके दोस्तों को खिलाएं। ये काफी यमी लगता है खाने में।
Image credits: freepik
Hindi
सुशी रोल्स
सुशी को छोटे आकार के रोल में परोसा जा सकता है, जिससे यह एक अनोखा और स्वादिष्ट फिंगर फूड विकल्प बन जाता है।