Hindi

चावल का मांड फेंकने की वजह करें इन 8 तरह से USE

Hindi

फेस मास्क में करें इस्तेमाल

चावल के मांड से आप एक बहुत शानदार फेस मास्क बना सकते हैं। इसके लिए चावल के मांड में थोड़ा सा शहद और दही मिलाएं और उसे अपने चेहरे पर 20 से 25 मिनट के लिए लगा रहने दें।

Image credits: freepik
Hindi

कपड़ों को कलफ देने का काम करें

घर पर चावल के मांड में थोड़ा सा पानी मिलाकर इससे कपड़ों को कलफ दिया जा सकता है। इसके लिए इसे चावल के पानी में भिगोकर सुखा लें, फिर प्रेस कराकर इसे पहनें।

Image credits: freepik
Hindi

चावल के स्टार्च का बालों में करें इस्तेमाल

पके हुए चावल के पानी का इस्तेमाल आप बाल धोने के लिए भी कर सकते हैं। इसे ठंडा करके अपने स्कैल्प पर डालकर मालिश करें, कुछ मिनट के लिए छोड़कर पानी से धो लें।

Image credits: freepik
Hindi

लिव-इन-कंडीशनर के रूप में करें इस्तेमाल

स्प्रे बोतल में आधा चावल का स्टार्च भर लें। इसमें आधा पानी मिलाएं और इससे सिर धोने के बाद अपने बालों पर स्प्रे करें और ऐसे ही रहने दें। ये बालों में लिव-इन-कंडीशनर का काम करता है।

Image credits: freepik
Hindi

बच्चों को खिलाएं चावल का मांड

छोटे बच्चे सेमी सॉलिड फूड नहीं खा सकते हैं। ऐसे में आप चावल के मांड में थोड़ा सा नमक और काली मिर्च मिलाकर बच्चों को खिलाएं। यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

Image credits: freepik
Hindi

ग्रेवी को गाढ़ा करने में करें इस्तेमाल

अगर आप कोई सब्जी बना रहे हैं और वह बहुत पतली हो गई है, तो इस ग्रेवी को गाढ़ा करने के लिए आप चावल के मांड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

फेस टोनर के रूप में करें इस्तेमाल

चेहरे को साफ करने के बाद कॉटन पैड पर चावल का पानी लें और उसे हल्के हाथों से अपने चेहरे पर लगाएं, फिर इसे कुछ मिनटों बाद धो लें। इससे स्किन का पीएच लेवल मेंटेन रहता है।

Image credits: freepik
Hindi

आटा गूंथने के लिए करें चावल के मांड का इस्तेमाल

आप घर में रोटी बनाते हैं, तो पानी से आटा गूंथने की जगह आप चावल के मांड से आटा गूंथे तो इससे रोटी सॉफ्ट बनती है और स्वाद भी दोगुना हो जाता है।

Image credits: freepik

प्लेटलेट्स बढ़ाने वाले 5 फल, खाएं फिर कराएं Blood Test

आलू टिक्की से फ्रेंच फ्राइज तक नवरात्रि में खाएं ये 9 Potato Dishes

दाल-चावल की तरह लजीज हैं ये 7 Rice Combo, इन वैरायटी को भी चखें

world cup 2023:घर पर दें मैच की पार्टी, बनाएं ये 7 Finger foods